Ranchi Urs Mela 2025: रिसालदार शाह बाबा का सालाना उर्स 11 से,शाही संदल, चादरपोशी, जलसा और कव्वाली मुकाबले होंगे

Ranchi Urs 2025: हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा का 218वां सालाना उर्स 11 से 15 सितंबर तक डोरंडा, रांची में धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दौरान शाही संदल, चादरपोशी, जलसा, खानकाही और कव्वाली मुकाबले आयोजित होंगे. मेले, झूले, मीना बाजार और लंगर-ए-आम से माहौल और भी रौनकभरा बनेगा.

Ranchi Urs Mela 2025: हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा का 218वां सालाना उर्स 11 से 15 सितंबर तक मनाया जायेगा. उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इसकी जानकारी अध्यक्ष अयूब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर, जैनुल आबेदीन, रिजवान हुसैन, बेलाल अहमद, जुल्फिकार अली भुट्टो, सादिक और पूर्व पार्षद नसीम गद्दी उर्फ पप्पू गद्दी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि इस बार उर्स के मुख्य संरक्षक झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे, जबकि पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज साहू को मुख्य अतिथि बनाया गया है. उर्स के अवसर पर मेला, झूला, मीना बाजार और खाने-पीने के स्टॉल सजेंगे. साथ ही लंगर-ए-आम की भी विशेष व्यवस्था रहेगी.

किस दिन क्या होगा

11 सितंबर : शाही संदल व चादरपोशी शाम 4:30 बजे से होगी. इससे पूर्व सुबह 8:00 बजे परचम कुशाई होगी. इसके बाद नमाज जोहर से लंगरखानी होगी. दोपहर 3:30 सदर अयुब गद्दी के ग्वालाटोली स्थित आवास से शाही संदल व चादर निकाली जायेगी. दोपहर 2:00 बजे से कौशर जानी व शहंशाह ब्रदर्स की ओर से कव्वाली पेश की जायेगी. इसके बाद विभिन्न रस्म अदा करने के बाद चादरपोशी की जायेगी. सबकी खुशहाली के लिए दुआ की जायेगी. सबसे पहली चादरपोशी राज्यपाल की ओर से होगी.

12 सितंबरः रात 9:00 बजे से जलसा होगा. इसके अलावा कौशर जानी, कलाम नाजा, बड़े नवाब वारशी, आरिफ नवाज, जवीउल्लाह, शहंशाह ब्रदर्स के बीच कव्वाली का मुकाबला होगा.

13 सितंबरः रात 8:30 बजे से खानकाही कव्वाली का मुकाबला होगा.

14 सितंबरः रात 9:00 बजे के बाद मुंबई के कव्वाल अजीम नाजा व जुनैद सुल्तान के बीच कव्वाली का मुकाबला मुख्य स्टेज पर होगा. दोपहर 3:30 बजे महासचिव जावेद अनवर के आवास से शाही संदल व चादर निकलेगी, जो डोरंडा के विभिन्न इलाकों से होते हुए मजार शरीफ पहुंचेगी. चादरपोशी की जायेगी.

15 सितंबरः कुल व फातिहा खानी और मिलाद शरीफ बाद नमाज फजर होगी. दोपहर 2:00 बजे से लंगर-ए-आम, तिलावते पंच सूरह सहित अन्य कार्यक्रम होंगे. रात 9:00 बजे से कव्वाली का मुकाबला शुरू होगा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shaurya Punj

रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. इस दौरान कंटेंट राइटिंग और मीडिया क्षेत्र में मेरी मजबूत पकड़ बनी. पिछले 5 वर्षों से मैं विशेष रूप से धर्म और ज्योतिष विषयों पर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं, जो मेरे प्रमुख विषय रहे हैं और जिन पर लेखन मेरी खास पहचान है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और उनके गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी निरंतर भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है, जिससे मेरी लेखन शैली विविध और व्यापक बनी है. 📩 संपर्क : shaurya.punj@prabhatkhabar.in

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >