Ashley Tellis : मुंबई में जन्मे एश्ले टेलिस की अमेरिका में गिरफ्तारी, राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला या किसी और बात की मिली सजा?

Ashley Tellis : एश्ले टेलिस उनलोगों की सूची में शामिल हैं, जिन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी नीतियों और दृष्टिकोणों की आलोचना की है. ऐसे में टेलिस की गिरफ्तारी से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. उनके घर से कई गोपनीय दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, यह दावा किया जा रहा है.

By Rajneesh Anand | October 15, 2025 1:15 PM

Ashley Tellis : भारतीय मूल के विदेश नीति विशेषज्ञ और रक्षा रणनीतिकार एश्ले टेलिस की अमेरिका में गिरफ्तारी हुई है. यह गिरफ्तारी 14 अक्टूबर को हुई है, जिसकी घोषणा वर्जीनिया के अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय द्वारा की गई है. एश्ले टेलिस पर यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने गोपनीय दस्तावेजों को अवैध तरीके से अपने पास रखा है और वे चीन के साथ भी गलत तरीके से संबंध बनाकर रखे हुए हैं और वे उनसे मिलते भी हैं. एश्ले टेलिस अमेरिकी विदेश विभाग के प्रमुख सलाहकार और रणनीतिकार हैं, वे 2001 से विभाग में सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं. दावा कि उनके घर से कई गोपनीय दस्तावेज मिले हैं

कौन हैं एश्ले टेलिस (Ashley Tellis)?

अमेरिका के विदेश नीति विशेषज्ञ एश्ले जे टेलिस का जन्म मुंबई में हुआ है. वे एक ईसाई परिवार से आते हैं, जिनकी जड़ें मुंबई और गोवा में रही हैं. एश्ले टेलिस ने मुंबई के संत जेवियर काॅलेज से बीए और एमए की पढ़ाई की है. उसके बाद उन्होंने शिकागो यूनिवर्सिटी, अमेरिका से अपनी पीएचडी पूरी की. उन्होंने 2000 के दशक के मध्य में अमेरिका-भारत असैन्य परमाणु समझौते की वार्ता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. एश्ले टेलिस ने अमेरिकी विदेश सेवा में भी कार्य किया है और नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल में विशेष सहायक के रूप में राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के अधीन भी रहे. टेलिस ना सिर्फ ट्रंप के कार्यकाल में बल्कि जॉर्ज बुश के काल में भी अमेरिकी सरकार में अहम रहे थे.वह वाशिंगटन स्थित थिंक टैंक, कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस में एक वरिष्ठ फेलो भी हैं

क्या एश्ले ने किया है ट्रंप का विरोध?

एश्ले टेलिस उनलोगों की सूची में शामिल हैं, जिन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी नीतियों और दृष्टिकोणों की आलोचना की है. टेलिस ने खासकार उन नीतियों की जमकर आलोचना की जिनका संबंध भारत से था. टेलिस ने कहा है कि भारत- पाकिस्तान संघर्ष में मध्यस्थता का दावा करने वाले राष्ट्रपति ट्रंप को जब उसका श्रेय नहीं मिला तो उन्होंने खुद को ठगा हुआ महसूस किया. भारत के रूस से तेल खरीदने के मसले पर एश्ले टेलिस ने यह कहा कि ट्रंप, भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने से नाराज और असंतुष्ट थे, जबकि सच्चाई यह है कि भारत से ज्यादा तेल चीन, रूस से खरीदता है.

टेलिस ने अमेरिकी सरकार को यह समझाने की कोशिश भी कि वे भारत को गंभीरता से लें. जिस प्रकार एश्ले टेलिस के खिलाफ कार्रवाई हुई और जिस प्रकार वे अमेरिकी सरकार के निर्णयों में अहम भूमिका निभाते रहे हैं. न्यूज एजेंसी राइटर से अनुसार गोपनीय दस्तावेजों को अवैध रूप से रखने और चीनी अधिकारियों के साथ अनधिकृत संपर्क के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है. यदि वे दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें अधिकतम 10 वर्ष की सजा और 250,000 डालर तक का जुर्माना हो सकता है.

एश्ले टेलिस का भारत से क्या संबंध है?

एश्ले टेलिस के माता-पिता भारतीय हैं और उनका जन्म मुंबई में हुआ है.

एश्ले टेलिस ने भारत में कहां से पढ़ाई की है?

एश्ले टेलिस ने मुंबई के संत जेवियर काॅलेज से बीए और एमए की पढ़ाई की है.

एश्ले ने भारत -अमेरिका के संबंध पर क्या कहा है?

एश्ले टेलिस ने भारत और अमेरिका के संबंध पर ट्रंप के नजरिए की आलोचना की है.

एश्ले टेलिस का धर्म क्या है?

एश्ले टेलिस ईसाई हैं.