रानी मुखर्जी बनी Author, बर्थडे में लॉन्च करेंगी अपनी ऑटोबायोग्राफी, पर्सनल लाइफ के खुलेंगे कई राज

बॉलीवु़ड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी जल्द ही लेखक के रूप में अपनी ऑटोबायोग्राफी पब्लिश करवाने वाली है. एक्ट्रेस की ये किताब उनके जन्मदिन पर आएगी. इस किताब में रानी अपनी जिंदगी से जुड़ी कई दिलचस्प बातें और राज खोलने वाली हैं.

By Ashish Lata | September 30, 2022 3:26 PM
undefined
रानी मुखर्जी बनी author, बर्थडे में लॉन्च करेंगी अपनी ऑटोबायोग्राफी, पर्सनल लाइफ के खुलेंगे कई राज 6

बॉलीवु़ड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है. अब अभिनेत्री एक लेखक के रूप में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार है. उन्होंने अपनी आत्मकथा (Autobiography) लिखी है.

रानी मुखर्जी बनी author, बर्थडे में लॉन्च करेंगी अपनी ऑटोबायोग्राफी, पर्सनल लाइफ के खुलेंगे कई राज 7

रानी मुखर्जी की ये किताब उनके जन्मदिन, 21 मार्च, 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार है. इस किताब में ऑडियंस को रानी मुखर्जी के जीवन की अनकही बातें पढ़ने को मिलेगी. एक्ट्रेस इसमें अपने 23 साल के करियर के बारे में बातएंगी.

रानी मुखर्जी बनी author, बर्थडे में लॉन्च करेंगी अपनी ऑटोबायोग्राफी, पर्सनल लाइफ के खुलेंगे कई राज 8

रानी मुखर्जी की बुक की खबर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस किताब में अदाकारा के जिंदगी के कई राज हमे जानने को मिलेंगे. उनकी ऑटोबायोग्राफी में उनकी पर्सनल लाइफ के साथ प्रोफेशनल लाइफ की भी बाते रहेंगी.

रानी मुखर्जी बनी author, बर्थडे में लॉन्च करेंगी अपनी ऑटोबायोग्राफी, पर्सनल लाइफ के खुलेंगे कई राज 9

ऑटोबायोग्राफी के बारे में बात करते हुए, रानी ने कहा, ‘मैंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में इतने प्यार से बिताए 25 वर्षों में, काफी उतार चढ़ाव देखा है. मेरी यह किताब आपको मेरी जिंदगी और करियर के नेगेटिव चीजों को बताएगा.

रानी मुखर्जी बनी author, बर्थडे में लॉन्च करेंगी अपनी ऑटोबायोग्राफी, पर्सनल लाइफ के खुलेंगे कई राज 10

वर्कफ्रंट की बात करें तो रानी को आखिरी बार बंटी और बबली 2 में देखा गया था. इसके बाद, वह आशिमा छिब्बर की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में दिखाई देंगी. रानी मुखर्जी राजा की आएगी बारात से बॉलीवुड में शुरुआत की. मुखर्जी को पहली व्यावसायिक सफलता एक्शन फिल्म गुलाम (1998) और सफलता कुछ कुछ होता है (1998) से मिली.

Next Article

Exit mobile version