25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुरीतियों को दूर करने में रोल मॉडल बनेगा बिहार

सीवान : सूबे के पर्यटन मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि आनेवाले समय में बिहार सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में रोल मॉडल बनेगा. वे शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार के साथ मीडिया से बातचीत कर रहे थे. मंत्री ने लोगों से बाल विवाह व […]

सीवान : सूबे के पर्यटन मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि आनेवाले समय में बिहार सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में रोल मॉडल बनेगा. वे शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार के साथ मीडिया से बातचीत कर रहे थे. मंत्री ने लोगों से बाल विवाह व दहेज उन्मूलन के लिए 21 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला को पर्व-त्योहार जैसे सफल बनाने की अपील की. मंत्री ने भरोसा जताते हुए कहा कि शराबबंदी के दौरान जिस रूप से मानव शृंखला सफल हुई थी,

वैसे ही इस बार भी होगी. हम गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने में सफल रहेंगे. मंत्री ने कहा कि दहेज मामले के सबसे अधिक केस कोर्ट में दर्ज किये जाते हैं जो समाज के लिए कोढ़ हैं. वहीं दूसरी ओर जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने अब तक की तैयारियों को सफल बताया. उन्होंने कहा कि मानव शृंखला को लेकर वातावरण का निर्माण काफी सफल है. लोगों में इसको लेकर जागरूकता है. उन्होंने बताया कि मानव शृंखला के लिए एनएच-85 मुख्य मार्ग होगा,

जो दरौंदा से शुरू होकर पचरुखी, तरवारा मोड़ व गोपालगंज मोड़ होते हुए गोपालगंज जिले को जोड़ेगा. जिले के वरीय पदाधिकारी को विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. डीएम ने बताया कि प्रखंड स्तर पर बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष को मानव शृंखला निर्माण करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. वहीं उन्होंने बताया कि प्रत्येक दो किलोमीटर पर जोनल इंचार्ज नियुक्त किये गये हैं. इनका दायित्व सात बजे अपने क्षेत्र में पहुंचकर सभी के साथ समन्वय स्थापित कर निर्धारित क्षेत्र में उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे. सेक्टर इंचार्ज की तैनाती प्रत्येक एक किलोमीटर पर की गयी है. वहीं 1460 समन्वयकों की प्रतिनियुक्ति प्रत्येक दो सौ मीटर पर की गयी है. किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जिले में 27 क्यूआरटी सह मोबाइल टीमों का गठन किया गया है. डीएम श्री कुमार ने बताया कि मानव शृंखला के लिए 21 रूट इंचार्ज की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिला पदाधिकारी ने बताया कि एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. दूरभाष नंबर 06154-243704, 242120 व 244681 हैं. आम जनता इसपर महत्वपूर्ण सूचना दे सकती है.

पर्यटन मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार ने मीडिया से की बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें