32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर जताया शोक

रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर झारखंड के राजनीतिक दलों ने शोक जताया है. कांग्रेस, झामुमो व राजद के नेताओं ने कहा कि उनका जाना राजनीतिक जगत के लिए बड़ी क्षति है. पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी, झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन, प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन सहित कई लोगों ने […]

रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर झारखंड के राजनीतिक दलों ने शोक जताया है. कांग्रेस, झामुमो व राजद के नेताओं ने कहा कि उनका जाना राजनीतिक जगत के लिए बड़ी क्षति है. पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी, झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन, प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन सहित कई लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया है.
स्पीकर ने जताया शोक : जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर स्पीकर दिनेश उरांव ने शोक जताया है़ श्री उरांव ने शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि भगवान शोक संतप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति दे़
राजनीति में अलग प्रभाव रखते थे : शिबू : झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे बिहार की राजनीति में अपना प्रभाव रखनेवाले व्यक्तित्व थे़ वे तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे. उनकी बचपन से ही राजनीति में रुचि थी़ इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को बल दे़
राजनीति में रखते थे गहरी समझ : हेमंत : प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा कि जगन्नाथ मिश्रा बिहार के कद्दावर नेता थे. बिहार की राजनीति में गहरी रुचि और समझ रखनेवाले थे. शिक्षण क्षेत्र मेें भी उनका योगदान रहा़ अर्थशास्त्र के प्राध्यापक के रूप में भी अपनी सेवा दी. उनके निधन से राजनीतिक शून्यता आयी है़
काफी संवेदनशील थे : नामधारी : जगन्नाथ मिश्रा बिहार की राजनीति के प्रमुख स्तंभ थे़ दो दशक तक इनका वर्चस्व रहा़ बिहार विधानसभा में हमलोग राज्य गठन से पूर्व दो दशक तक साथ-साथ रहे़ वे काफी संवेदनशील थे. उन्होंने राजनीति में बदले की भावना से कभी काम नहीं किया़
कुशल राजनेता थे : सुदेश : आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो ने जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे कुशल राजनेता थे. उन्होंने राजनीति के साथ-साथ अध्यापन व लेखन का काम भी कुशलता के साथ किया. राजनीति में उनकी अलग पहचान थी.
उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता : राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि जगन्नाथ मिश्रा का निधन अपूरणीय क्षति है़ बिहार की राजनीति में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है़ पार्टी प्रवक्ता अनिता यादव ने कहा कि उनके निधन से राजनीतिक क्षेत्र में शोक की लहर है़
मेरे पिताजी के अभिभावक रहे : डॉ इरफान अंसारी : विधायक डॉ इरफान अंसारी ने उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि जगन्नाथ मिश्रा मेरे पिताजी के अभिभावक रहे हैं. मुझे पोता जैसा प्यार देते थे. उनके निधन से हमारे परिवार में शोक का माहौल है. मेरे पिता फुरकान अंसारी को उन्होंने ही ग्रामीण विकास मंत्री बनाया था. वे कई बार हमारे मधुपुर स्थित आवास पर भी आये थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें