36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

138 प्ले स्कूलों को आखिरी नोटिस दो दिन के भीतर करायें रजिस्ट्रेशन

मानकों का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन गंभीर रांची : प्रशासन द्वारा बार-बार नोटिस दिये जाने के बावजूद अब तक 185 प्ले स्कूलों ने ही रजिस्ट्रेशन का आवेदन जमा किया है. अब भी 50 प्ले स्कूलों का आवेदन जिला प्रशासन को नहीं मिला है. वहीं, 88 प्ले स्कूलों ने तो अब तक रजिस्ट्रेशन फाॅर्म […]

मानकों का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन गंभीर
रांची : प्रशासन द्वारा बार-बार नोटिस दिये जाने के बावजूद अब तक 185 प्ले स्कूलों ने ही रजिस्ट्रेशन का आवेदन जमा किया है. अब भी 50 प्ले स्कूलों का आवेदन जिला प्रशासन को नहीं मिला है. वहीं, 88 प्ले स्कूलों ने तो अब तक रजिस्ट्रेशन फाॅर्म लिया ही नहीं. यह खुलासा सीडीपीओ की 12 टीमों द्वारा की गयी जांच में हुआ है. जिला प्रशासन ने इन प्ले स्कूलों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अंतिम मौका देने का निर्णय लिया है. इन प्ले स्कूलों को नोटिस भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
जिन प्ले स्कूलों ने फॉर्म लेकर जमा नहीं किया और जिन प्ले स्कूलों ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं लिया है, उन सभी को दो दिनों के अंदर रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने का निर्देश दिया गया है. तय समय सीमा के अंदर फॉर्म जमा नहीं करनेवाले प्ले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.
इधर, उपायुक्त राय महिमापत रे ने भी स्पष्ट कर दिया है कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा नहीं करने वाले प्ले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई होगी. रजिस्ट्रेशन फॉर्म जिला समाज कल्याण कार्यालय में जमा किया जाना है.
क्या कहती है नियमावली
नियमावली में प्रशिक्षित शिक्षक रखने, स्कूल भवन में सीसीटीवी, बच्चों के अनुसार शौचालय, खेलने का सामान, शारीरिक दंड नहीं देने आदि प्रावधान है. शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सही है या नहीं, स्कूल वाहन में सुरक्षा के मापदंड अपनाये जा रहे हैं या नहीं, खेल का मैदान सुरक्षित है या नहीं, अग्निशमन से संबंधित सुरक्षा के उपाय है या नहीं, प्ले स्कूल का समय, प्ले स्कूल का कुल दायरा आदि शामिल हैं.
12 मार्च तक का दिया गया था समय : प्ले स्कूलों को रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने के लिए 12 मार्च तक का समय दिया गया था. कई बार नोटिस भी जारी किया गया. इसके बावजूद कई स्कूलों ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा नहीं किया है.
इन स्कूलों को भेजा जायेगा नोटिस
– लिटिल विंग्स स्कूल (बूटी मोड़) – एएम किड पब्लिक स्कूल (खिजूर टोली) – शिशक्ति पब्लिक स्कूल (बूटी पाहन टोली) – यूके पब्लिक स्कूल (बूटी) – जी पब्लिक स्कूल (खिजूर टोली) – मून लाइट पब्लिक स्कूल (खिजूर टोली) – बलदेव पब्लिक स्कूल (खिजूर टोली) – डिवाइन लाइफ पब्लिक स्कूल (खिजूर टोली) – ज्ञानोदय इंग्लिश स्कूल (हरिहर सिंह रोड) – मीडियम पब्लिक स्कूल (जीवन गली मोरहाबादी) – मोरहाबादी कॉन्वेंट स्कूल (कुसूम बिहार मोरहाबादी) – आशा पब्लिक स्कूल (कुसूम बिहार) – गुरुकुल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल (कुसूम बिहार मोरहाबादी) – संत जॉर्ज स्कूल (हरिहर सिंह रोड) – हेयरिंग लैडर प्री स्कूूल (हरिहर सिंह रोड) – मारिया इंटरनेशनल (हरिहर सिंह रोड) – किडजी क्लब हाउस प्ले स्कूल (चित्रगुप्त नगर) – जसपाल पब्लिक स्कूल (बैंक गली जोरार नामकुम) – मॉडल चिल्ड्रेन स्कूल (नामकुम) – संत मोनिका नर्सरी स्कूल (लोवाडीह) – मदर्स चिल्ड्रेन प्रेप स्कूल (नीयर नेपाल कोकर) – मंजू प्री स्कूल (चित्रगुप्त नगर – इकबाल एकेडमी (रसालदार नगर) – ब्राइट कोरिया नर्सरी स्कूल (साकेत नगर हिनू) – अल्फाबेट एकेडमी (साकेत नगर हिनू) – सनराइज एकेडमी (साकेत नगर) – एबीसीडी किड्स पब्लिक स्कूल (गोराइज नगर) – किंडर जॉय प्ले स्कूल (कृष्णा नगर कॉलोनी) – गुरुकुल चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल (एदलहातू) – एसएन किड्ज प्ले स्कूल (गया बाबू स्ट्रीट रातू रोड) – सोफैयटा प्ले स्कूल (रातू रोड) – लेस व्यू मोंटेसरी स्कूल (देवी मंडप हेसल) – किड्स कॉन्वेंट स्कूल (पिस्का मोड़) – गुरु कोलम स्कूल (मधुकम रूगड़ी गढ़ा) – दिव्यायन प्ले स्कूल (लक्ष्मी नगर) – क्रुसेंट प्ले स्कूल (अलकापुरी रातू रोड) – स्मार्ट किड्स स्कूल (हेसल) – गुरुकृपा पब्लिक स्कूल (दयाल नगर) – दी संता किड्स (कुसूम भवन लक्ष्मी नगर) – गोल्डेन रंग पब्लिक स्कूल (इंद्रपुरी रोड) – स्वीट होम (इंद्रपुरी रोड) – चिल्ड्रेन काॅन्वेंट एन स्कूल (इंद्रपुरी रोड) – मां सरस्वती किंडर गार्डेन प्ले स्कूल (जयप्रकाश नगर) – मंगलदीप आनंद नगर – ज्ञान रश्मि – रॉयल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल – साई किड्ज पब्लिक स्कूल – स्टेप बाई स्टेप – ड्रीम इंडिया स्कूल ट्रांसफार्मेशन – मैरी प्ले पब्लिक स्कूल – दी फर्स्ट स्टेप प्ले स्कूल – अभिषेक आनंद प्ले स्कूल – टायना टोर किड्ज स्कूल – महर्षि मिखिलेश पी स्कूल – नटखट प्ले स्कूल – यूरो किड्ज प्री स्कूल (हेहल) – सेवन स्टार एकेडमी (हेहल मंडप) – भारत मां पब्लिक स्कूल – संत लूकस प्ले स्कूल – टोटल एकेडमी – डीएवाई शिक्षा – मदर टेरेसा इंग्लिश एकेडमी – डीएवी गोविंद – स्काई रेनब चिल्ड्रेन स्कूल – बिरसा एकेडमी विकास स्कूल – संत मैरी प्ले स्कूल (पीपर टोली) – कोरोना यूनिवर्सल स्कूल (पीपर टोली) – मॉर्निंग ग्लोरी स्कूल (हेहल) – डीएवी स्वर्णरेखा पब्लिक स्कूल (विद्यानगर) – इंग्लिश कॉन्वेंट (अरगोड़ा रोड) – जीकरा एराबिक (माली टोला) – ज्योति पब्लिक स्कूल (लेक रोड) – हैपी चिल्ड्रेन एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल (नाला रोड) – नन्हे फरिश्ते प्ले स्कूल (धुर्वा) – लेक व्यू एकेडमी (लेक रोड) – मुरलीधर किड्स स्कूल (नगड़ी रांची) – लोयला जूनियर स्कूल (धुर्वा) – शारदा काॅन्वेंट (डैम साइड) – सनराइज काॅन्वेंट (डैम साइड) – मारिया स्कूल (धुर्वा) – किड्स केयर प्ले स्कूल (धुर्वा) – चिल्ड्रेन नर्सरी स्कूल (सेक्टर-4) – लिटिल किड्स स्कूल (धुर्वा) – विद्यानी स्कूल (आदर्श नगर) – चिल्ड्रेन स्कूल व जीवन ज्योति संत थॉमस (धुर्वा).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें