23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नल जल योजना का हाल : 9.67 लाख घरों में पानी का कनेक्शन नहीं

पटना : नगर निकायों में चल रही नल जल योजना में हाउस कनेक्शन देने की रफ्तार काफी धीमी है. योजना की शुरुआत से अब तक निकायों के मात्र 35 फीसदी घरों में ही नल जल का कनेक्शन दिया गया है. अब विभाग ने सभी निकायों व काम कर रही संबंधित एजेंसी को जून तक 65 […]

पटना : नगर निकायों में चल रही नल जल योजना में हाउस कनेक्शन देने की रफ्तार काफी धीमी है. योजना की शुरुआत से अब तक निकायों के मात्र 35 फीसदी घरों में ही नल जल का कनेक्शन दिया गया है. अब विभाग ने सभी निकायों व काम कर रही संबंधित एजेंसी को जून तक 65 फीसदी घरों में पानी का कनेक्शन देने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार 142 निकायों के 15 लाख 85 हजार चार सौ 30 घरों के विरुद्ध मात्र छह लाख 17 हजार आठ सौ पांच घरों में ही पानी का कलेक्शन दिया गया है, जबकि नौ लाख 67 हजार छह सौ 25 घरों में कनेक्शन देने का काम बाकी है. निकायों को काम मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है.अब जून तक कनेक्शन देने का निर्देश दिया है.
भागलपुर, गया में एडीबी फंड से चल रहा काम
भागलपुर व गया जलापूर्ति योजना का कार्य एडीबी स्कीम के तहत चल
रहा है. दिसंबर तक एडीबी से योजना का काम पूरा हो जायेगा. फिलहाल गया में 64 में से 54 ट्यूबवेल अभी कार्यरत हैं, जिनसे पानी की आपूर्ति होती है. भागलपुर वाटर सप्लाइ का कार्य धीमा होने के कारण संवेदक को हटाने के बाद नये सिरे से निविदा जारी की गयी है. टेंडर फाइनल होने के बाद एक माह में पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इसमें 180 किमी में पाइपलाइन विस्तार पूरा किया गया है.
जून तक पूरा करने का लक्ष्य
अमृत मिशन के तहत 36 जिलों में चल रहा काम
अमृत योजना के तहत 36 जिलों सहित नगर निकाय में वाटर सप्लाइ योजना पर कार्य चल रहा है. जिसे मार्च, 20 तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
डेहरी, सहरसा, किशनगंज,बक्सर व जहानाबाद का कार्य मार्च में पूर्ण हो जायेगा. छपरा में पानी सप्लाइ का काम जनवरी तक पूरा कर लेना है, जबकि बिहारशरीफ, हाजीपुर व सीवान में काम पूरा कर पानी चालू कर दिया गया है. राज्य योजना के तहत बचे हुए नगर निकाय में वाटर सप्लाइ का काम जून तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. कटिहार, दरभंगा व पूर्णिया में जलापूर्ति योजना का काम धीमा चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें