32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम जय श्रीराम

विभिन्न समितियों ने निकाला मंगला जुलूस मरकच्चो : नवलशाही थाना के नवलशाही बाजार स्थित दुर्गा मंडप परिसर स्थित हनुमान मंदिर से विभिन्न रामनवमी अखाड़ा समितियों द्वारा एक साथ मंगला जुलूस निकाला गया. इसमें सैकड़ों मोटरसाइकिलों पर सवार राम भक्तों के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. जुलूस को समाजसेवी सह पूर्व मुखिया अर्जुन साहू […]

विभिन्न समितियों ने निकाला मंगला जुलूस

मरकच्चो : नवलशाही थाना के नवलशाही बाजार स्थित दुर्गा मंडप परिसर स्थित हनुमान मंदिर से विभिन्न रामनवमी अखाड़ा समितियों द्वारा एक साथ मंगला जुलूस निकाला गया. इसमें सैकड़ों मोटरसाइकिलों पर सवार राम भक्तों के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. जुलूस को समाजसेवी सह पूर्व मुखिया अर्जुन साहू ने महावीरी झंडा व तलवार लहराते हुए रवाना किया. जुलूस की शक्ल में सैकड़ों राम भक्त जय श्रीराम, जय हनुमान, भारत माता की जय के नारे लगाते हुए नवलशाही, विंडोमोह, कटरियाटांड़, खरखार, पहाड़पुर, लहेरियाटांड़, भीमेडीह, बच्छेडीह, कुशमई, ताराटांड़, पसियाडीह, पुरनानगर समेत खरखार पंचायत, पुरनानगर पंचायत व बच्छेडीह पंचायत के कई अन्य गांवों के राम भक्त व कई रामनवमी पूजा समितियों के लोग जुलूस में चल रहे थे.
जुलूस में डीजे साउंड के अलावा सजा रथ में राम दरबार की झांकी के साथ सैकड़ों मोटरसाइकिलों पर सैकड़ों नवयुवक लाठी, हनुमत झंडा व पारंपरिक हथियारों के साथ जुलूस में शामिल थे. नवलशाही थाना द्वारा जुलूस में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर नवलशाही पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा. मंगला जुलूस के सफल व शांतिपूर्ण संचालन के लिए विभिन्न गांवों के आठ झंडा समितियों के पांच-पांच लोगों को अपने-अपने क्षेत्र में जुलूस व राम दरबार रथ की अगुवाई के लिए सदस्य बनाये गये थे. जुलूस की अगुवाई समाजसेवी भीम साव, उप मुखिया बिरजू शर्मा, शंकर साव, कमलेश शर्मा, मुन्ना सिंह आदि कर रहे थे.
जुलूस में नवलशाही थाना के सअनि हेमलाल यादव, संतोष मंडल, पुलिस बल के जवानों के अलावा साधु शरण मिस्त्री, व्यास पासवान, रामदेव साव, संजय यादव, बबून मोदी, बसंत सिंह, रामस्वरुप सिंह, श्याम सुंदर यादव, बासुदेव राणा, मंटू साव, कमलेश शर्मा, तारणी प्रसाद, अनिल साव, संदीप मोदी, महेश साव, धर्मेंद्र साव, रवि साव, गिरिधारी शर्मा, प्रदीप साव, हरदेव साव, उपेंद्र साव, पूर्व मुखिया रामचंद्र राणा, मंटू सिंह, परमेश्वर सिंह, संतोष यादव, किशोर साव, यमुना रवानी, रामधनी यादव, मुन्ना मिस्त्री, मधुसूदन सिंह, जोवराज यादव, राजू यादव, उपेंद्र पासवान, रिंकू यादव, बीरेंद्र यादव, किशोर यादव, महेंद्र यादव, परमेश्वर यादव, नरेश ठाकुर, अरुण यादव, भोला ठाकुर, नितेश ठाकुर, शत्रुघ्न सिन्हा शामिल थे.
मरकच्चो. प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंडप परिसर से रामनवमी पूजा को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भाजयुमो के संयुक्त तत्वावधान में मंगला शोभा यात्रा निकाली गयी. मौके पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर सैकड़ों लोग शोभायात्रा में शामिल हुए. शोभा यात्रा के दौरान एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम, धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो जैसे नारे लगाये जा रहे थे.
शोभा यात्रा दुर्गा मंडप परिसर से निकल कर पूरे गांव में रामनवमी शोभा यात्रा के रूट चार्ट के अनुसार भ्रमण किया. शोभा यात्रा में सुरेंद्र प्रताप सिंह, रंजीत सिंह, विनोद सिंह, मंटू तिवारी, विपिन वर्णवाल, रवींद्र पांडेय, दिगंबर सिंह, सतीश सिंह, नवदीप रंजन, गुंजीत सिन्हा, जुगनू सिन्हा, सोनू पांडेय, मनीष सिंह, सुनील सिंह, सूरज पांडेय, विशाल सिंह, संदीप सिंह, निरंजन पांडेय, नकुल यादव, परमेश्वर पंडित, संतोष पासवान, सुरेश राणा शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें