Dhurandhar की ब्लॉकबस्टर सफलता के बीच एनिमल डायरेक्टर ने ‘धुरंधर’ का किया जबरदस्त रिव्यू, बोले- रणवीर-अक्षय हवा में घुल गए

Dhurandhar: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का रिव्यू डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने किया. उन्होंने रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की जमकर तारीफ की. फिल्म ने भारत में 450 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. जल्द ही ये 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.

By Divya Keshri | December 20, 2025 2:33 PM

Dhurandhar Collection: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में धमाल मचा दिया है. फिल्म मजबूती से बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने 400 करोड़ से ज्यादा और वर्ल्डवाइड 700 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म साल 2025 की ब्लॉकबस्टर मूवीज में से एक बन गई है. रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, सारा अर्जुन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन जैसे दमदार एक्टर्स फिल्म का हिस्सा है. अब फिल्म का रिव्यू एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने किया है. साथ ही आपको 16वें दिन का कलेक्शन भी बताते हैं.

संदीप रेड्डी वांगा ने ‘धुरंधर’ का किया रिव्यू

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने अपने एक्स पर ‘धुरंधर’ का रिव्यू करते हुए लिखा, धुरंधर एक ऐसे इंसान की तरह बनाई गई है जो ज्यादा बोलता नहीं, लेकिन अंदर से बहुत मज़बूत है. धुरंधर नाम फिल्म पर बिल्कुल सही बैठता है क्योंकि फिल्म पूरे रौब और ताकत के साथ आगे बढ़ती है. प्रस्तुति बहुत साफ है, कहीं कोई उलझन नहीं. संगीत, अभिनय, कहानी और निर्देशन, सब बहुत ऊंचे स्तर के हैं. उन्होंने अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह की तारीफ करते हुए लिखा, हवा में घुल गए और बिना किसी मेहनत के किरदारों में गायब हो गए. धन्यवाद @AdityaDharFilms, जिन्होंने अनकहे बलिदानों की अहमियत सबको महसूस कराई.”

‘धुरंधर’ ने 16वें दिन कितनी कमाई की?

sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार ‘धुरंधर’ ने 16वें दिन अभी तक 6.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये नंबर्स शाम तक अपडेट होंगे. टोटल कमाई मूवी ने 489.08 करोड़ रुपये की कर ली है.

  • Day 1- 28 cr
  • Day 2-32 cr
  • Day 3- 43 cr
  • Day 4- 23.25 cr
  • Day 5- 27 cr
  • Day 6- 26 cr
  • Day 7- 27 cr
  • Day 8- 32.5 cr
  • Day 9- 53 cr
  • Day 10- 58 cr
  • Day 11- 30.5 cr
  • Day 12- 30.5 cr
  • Day 13- 25.5 cr
  • Day 14- 23 cr
  • Day 15- 22.50 cr
  • Day 15- 6.08 cr

टोटल कलेक्शन- 489.08 cr

यह भी पढ़ें- Dhurandhar में अक्षय खन्ना को थप्पड़ मारने पर ऑन स्क्रीन पत्नी सौम्या टंडन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जैसे ही कैमरा ऑन हुआ, तुरंत एक कनेक्शन बन गया