Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Box Office Records: फ्लॉप कमाई के बावजूद रचा इतिहास, 2025 की दो फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को दी मात
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Box Office Records: कार्तिक आर्यन की फिल्म ने खराब प्रदर्शन के बावजूद 2025 की दो फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है. आइए पूरी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट बताते हैं.
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Box Office Records: कार्तिक आर्यन की नई रिलीज फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है. समीर विद्वांस के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन शुरुआती दिनों में इसे दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला.
हालांकि, वीकेंड पर कलेक्शन में हल्का-सा उछाल देखने को मिला, लेकिन इसके बावजूद फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन केवल 25.25 करोड़ रुपये तक ही सीमित रहा. वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 35 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया, जो मेकर्स की उम्मीदों से काफी कम माना जा रहा है. अब इतनी कम कमाई के बावजूद फिल्म ने 2025 की दो फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है, आइए पूरी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट और रिकॉर्ड डिटेल्स में बताते हैं.
वर्ल्डवाइड ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ ने कितना कमाया?
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की यह फिल्म एक हल्की-फुल्की रोमांटिक कहानी पर आधारित है. फिल्म में जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता जैसे सीनियर कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज के पांच दिनों में फिल्म ने दुनियाभर में 37 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
फिल्म के कमजोर प्रदर्शन के पीछे दो बड़े कारण माने जा रहे हैं. पहला, रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’, जो रिलीज के चौथे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है. सोमवार को भी ‘धुरंधर’ का कलेक्शन ‘तू मेरी मैं तेरा’ से कहीं ज्यादा रहा, जिससे कार्तिक की फिल्म को दर्शक नहीं मिल पाए. दूसरा बड़ा कारण फिल्म की कहानी और कार्तिक- अनन्या की केमिस्ट्री को लेकर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया रही. जिस केमिस्ट्री से बड़ी उम्मीदें थीं, वह पर्दे पर उतना असर नहीं छोड़ सकी.
कमजोर कमाई के बावजूद इन फिल्मों को पछाड़ा
कम कलेक्शन के बावजूद फिल्म ने 2025 की दो फिल्मों के वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.
- धड़क 2 (तृप्ति डिमरी) – ₹32.61 करोड़
- मालिक (राजकुमार राव) – ₹29.51 करोड़
37 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई के साथ, ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ ने इन दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए साल 2025 में अपना नाम रिकॉर्ड लिस्ट में दर्ज करा लिया है.
यह भी पढ़ें- 3 Idiots Sequel को लेकर आमिर खान और आर. माधवन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मुझे किसी ने अप्रोच नहीं किया
