36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

#INDvsAUS : ऑस्‍ट्रेलिया ने आखिरी वनडे में भारत को 35 रन से हराया, सीरीज पर 3-2 से कब्‍जा

नयी दिल्ली :ऑस्‍ट्रेलिया ने आखिरी वनडे में भारत को 35 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज पर 3-2 से कब्‍जा कर लिया है. ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने पूरी भारतीय टीम को 50 ओवर में ऑल आउट कर मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की. भारत की ओर से सबसे अधिक रन रोहित शर्मा ने बनाये. केदार […]

नयी दिल्ली :ऑस्‍ट्रेलिया ने आखिरी वनडे में भारत को 35 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज पर 3-2 से कब्‍जा कर लिया है. ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने पूरी भारतीय टीम को 50 ओवर में ऑल आउट कर मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की.

भारत की ओर से सबसे अधिक रन रोहित शर्मा ने बनाये. केदार जाधव 44 रन पर आउट हुए. सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन एक बार फिर विफल रहे और 15 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुए. कप्‍तान विराट कोहली 22 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुए. विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत 16 गेंदों में 1 चौके और एक छक्‍के की मदद से 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रोहित शर्मा 89 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों की मदद से56 रन बनाकर आउट हुए.

इससे पहले उस्मान ख्वाजा के शृंखला में दूसरे शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पारी के दूसरे चरण में लड़खड़ाने के बावजूद भारत के खिलाफ पांचवें और निर्णायक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां नौ विकेट पर 272 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.

ख्वाजा ने 106 गेंदों पर दस चौकों और दो छक्कों की मदद से 102 रन बनाये. उन्होंने कप्तान ऑरोन फिंच (43 गेंदों पर 27 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 76 और पीटर हैंड्सकोंब (60 गेंदों पर 52 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिये 99 रन की दो उपयोगी साझेदारियां की.

ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दस ओवर में 70 रन बनाये, लेकिन इस बीच पांच विकेट भी गंवाये. अगर फिरोजशाह कोटला के रिकार्ड को देखें तो भारत के लिये लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा. इस मैदान पर केवल दो अवसरों पर 250 रन से अधिक के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया गया. आाखिरी बार विश्व कप 1996 में श्रीलंका ने यह कारनामा किया था. बादल छाये थे, मौसम सुहावना था और पिच सपाट थी.

शायद इन परिस्थितियों को देखकर ही भारतीय टीम प्रबंधन ने पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया. मोहम्मद शमी की पहली गेंद आउटस्विंगर थी जिसे फिंच नहीं समझ पाये, लेकिन बल्लेबाज जल्द ही सहज होकर खेलने लगे. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह (दस ओवर में 39 रन, कोई विकेट नहीं) और रविंद्र जडेजा (दस ओवर में 45 रन देकर दो विकेट) ने अधिक प्रभावित किया.

भुवनेश्वर कुमार (दस ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे, शमी (नौ ओवर में 57 रन देकर दो विकेट) ने टुकड़ों में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन कुलदीप यादव (दस ओवर में 74 रन एक विकेट) ने निराश किया. ऑस्ट्रेलिया की रणनीति साफ थी. बुमराह को संभलकर खेलना और बाकी गेंदबाजों को निशाने पर रखना.

जब 14 ओवर के बाद स्कोर बिना किसी नुकसान के 73 रन था तब पांचवें गेंदबाज के रूप में जडेजा ने गेंद संभाली और उनकी तीसरी गेंद ही फिंच के बल्ले को चूमकर विकेटों में समा गयी. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने चारों छक्के कुलदीप पर लगाये. ख्वाजा ने इस चाइनामैन स्पिनर पर लांग आन पर दो गगनदायी छक्के जड़े.

कुलदीप की एक गुगली ने जरूर हैंड्सकोंब को छका दिया था, लेकिन तब विकेटकीपर ऋषभ पंत भी गच्चा खा गये और गेंद चार रन के लिये चली गयी. ऑस्ट्रेलिया 28 ओवर के बाद एक विकेट पर 157 रन बनाकर बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहा था. ऐसे में विराट कोहली का बुमराह को गेंद सौंपना महत्वपूर्ण साबित हुआ. अपने पहले चार ओवर में केवल आठ रन देने वाले बुमराह ने कसी हुई गेंदबाजी जारी रखी.

बुमराह ने दबाव बनाया तो भुवनेश्वर और जडेजा ने उसे भुनाया। ख्वाजा ने 102 गेंदों पर शतक पूरा किया, लेकिन इसी स्कोर पर भुवनेश्वर की गेंद पर कवर में कैच दे बैठे. कोहली ने ही अगले ओवर में ग्लेन मैक्सवेल (एक) का एक्स्ट्रा कवर पर कैच लेकर दर्शकों में जोश भरा. शमी अपना तीसरा स्पैल करने के लिये आये. उनकी तेजी से उठती गेंद को हैंड्सकोंब नहीं समझ पाये जो उनके बल्ले को चूमकर विकेट के पीछे गयी और इस बार पंत ने कोई गलती नहीं की.

हैंड्सकांब ने इससे पहले वनडे में अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया. मोहाली के नायक एश्टन टर्नर (20) ने चौके से शुरुआत की। उन्होंने कुलदीप पर मिडविकेट पर सीधा छक्का जमाया, लेकिन गेंदबाज ने जल्द ही बदला चुकता कर दिया. टर्नर ने गुगली को हवा में लहराया जिसे जडेजा ने सीमा रेखा पर कैच कर दिया. इसके बाद भुवनेश्वर ने मार्कस स्टोइनिस (20) और शमी ने एलेक्स कैरी (20) को पवेलियन भेजा. जॉय रिचर्डसन (29) और पैट कमिन्स (15) ने 48वें ओवर में बुमराह पर 19 रन बटोरकर उनका गेंदबाजी विश्लेषण बिगाड़ा और स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया.

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, केदार जाधव, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया : ऑरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकोंब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एशटन टर्नर, एलेक्स कैरी, जॉय रिचर्डसन, पैट कमिन्स, एडम जंपा और नाथन लियोन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें