27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘Britain में भारतीय नागरिकों के आधुनिक दौर की गुलामी में फंसने का खतरा बढ़ा”

लंदन : ब्रिटेन सरकार के आधिकारिक आंकड़ों में खुलासा किया गया है कि ब्रिटेन में भारतीय नागरिकों के आधुनिक दौर की गुलामी की चंगुल में फंसने का खतरा बढ़ा है. यहां की सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल यह संख्या 140 थी. वहीं, 2016 में यह संख्या100 थी. नेशनल रेफरल मेकैनिज्म( […]

लंदन : ब्रिटेन सरकार के आधिकारिक आंकड़ों में खुलासा किया गया है कि ब्रिटेन में भारतीय नागरिकों के आधुनिक दौर की गुलामी की चंगुल में फंसने का खतरा बढ़ा है. यहां की सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल यह संख्या 140 थी. वहीं, 2016 में यह संख्या100 थी. नेशनल रेफरल मेकैनिज्म( एनआरएम) ने 2017 के आंकड़े जारी किये हैं. यह संस्था आधुनिक दासता तथा मानव तस्करी के संभावित पीड़ितों का लेखा-जोखा तैयार करती है.

इसे भी पढ़ें : आधुनिक गुलामी के शिकंजे में फंसे 1 करोड़ 83 लाख भारतीय, सूचकांक में भारत सबसे ऊपर

नेशनल क्राइम एजेंसी( एनसीए) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, कुल संख्या में से 25 नागरिक घरेलू गुलामी, 90 श्रम शोषण, 18 यौन शोषण के शिकार हुए. वहीं, सात लोग अज्ञात शोषण की श्रेणी में आते हैं. भारत10 सर्वाधिक असुरक्षित देशों की सूची में आता है. इस सूची में ब्रिटेन 819 पीडितों के साथ पहले नंबर पर हैं. इसके बाद अल्बानिया (777) और वियतनाम (739) आते हैं. एनसीए के निदेशक विल केर ने कहा कि हमारा आकलन है कि यहां जो बढ़ोतरी हम देख रहे हैं, वह जागरूकता बढने तथा आधुनिक दासता के मामले ज्यादा दर्ज होने के कारण है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें