Viral Video : एक ही पंजे में उठाया बड़ी सी मछली, शिकारी बाज का हुनर देखिए

Viral Video : ओस्प्रे या फिश हाॅक एक शिकारी पक्षी है, जिसे हिंदी में अक्सर मछलीमार बाज या जल-गरुड़ कहा जाता है. इसकी खासियत यह है कि जब ये शिकार को अपने पंजे में जकड़ता है, तो लाख परेशानियों के बावजूद उसे छोड़ता है.

By Rajneesh Anand | August 28, 2025 6:20 PM

Viral Video : शिकार चाहे कितना भी मजबूत और आकार में बड़ा क्यों ना हो, उसे परास्त करना ही एक शिकारी पक्षी ओस्प्रे (Osprey) यानी फिश हाॅक या ज गरुड़ की खासियत होती है. सोश मीडिया में वायर एक वीडियो से यह बात पूरी तरह साबित भी होती है. इस वीडियो को देखने के बाद आप उस शिकारी पक्षी की प्रशंसा किए बिना नहीं रह सकते हैं.

बड़ी मछली को अपने एक पंजे में लेकर उड़ गया यह बाज

वायरल वीडियो में यह नजर आता है कि एक फिश हाॅक यानी बाज अपने शिकार से काफी देर तक संघर्ष करता है. उसके बाद जब वह शिकार जो आकार में काफी बड़ा है और उसे काबू करने के लिए फिश हाॅक ने भी अपनी ताकत लगाई है, वह उसे अपने एक पंजे में दबाकर उसे पानी से ऊपर लेकर उड़ जाता है. हालांकि वह मछली काफी बड़ी है, लेकिन यह शिकारी पक्षी हार नहीं मानता है और अपने शिकार पर काबू कर ही लेता है.

वीडियो पर आ रहे हैं कई कमेंट

इस वायर वीडियो पर कई कमेंट आ रहे हैं, जिसमें देखने वाले बाज की तारीफ तो कर ही रहे हैं, फोटोग्राफर की भी तारीफ कर रहे हैं. साथ ही कमेंट में बाज और चील द्वारा किए गए बेहतरीन शिकार का वीडियो भी शेयर किया जा रहा है.

शिकारी पक्षी ओस्प्रे या फिश हाॅक की खासियत

ओस्प्रे या फिश हाॅक एक शिकारी पक्षी है, जिसे हिंदी में अक्सर मछलीमार बाज या जल-गरुड़ कहा जाता है. इस शिकारी पक्षी का वैज्ञानिक नाम Pandion haliaetus . यह पक्षी मध्यम से बड़े आकार होता है. यह लगभग पूरी तरह मछलियों पर निर्भर रहता है. मछली को पकड़ने के लिए यह पानी के ऊपर मंडराता है और फिर तेजी से गोता लगाकर शिकार कर लेता है. यह पक्षी एक बार कई मछलियों को भी अपने पंजे में जकड़ लेता है.

ये पढ़ें : Viral Video : जिंदगी तो बस यही है भाई लोग, बाकी सब मोह-माया है…

Viral Video : क्या ही मजे मार रही हैं दादी जी… दादी की दबंगई देख, छोकरे भी हुए हैरान

Viral Video : ये वीडियो देख कांप जाएंगे आप, डॉल्फिन परिवार की जाइंट मछली ओर्का ने अपनी ट्रेनर को ऐसे निगला

Viral Video : मछली ने उड़ने में दी चील को चुनौती, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग

 Viral Video : OMG, अगर दम ना हो; तो ना देखें ये वीडियो वरना…

 Viral Video : नहीं-नहीं माताजी मुझे नहीं नहाना है, मां ने नहीं सुनी गुहार; सीने से खींचकर अलग किया और पटक कर नहलाया