Viral Video: चीता और भेड़िये को ले उड़ा बाज, वीडियो देख खुले मैदान में जाना भूल जायेंगे
Viral Video: सोशल मीडिया में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. इस वीडियो में दिख रहा है कि खुले मैदान में भाग रहे एक चीता को बाज ने उसकी गर्दन पकड़कर जकड़ा और उसे लेकर उड़ गया. थोड़ी देर बाद यही बाज आता है और उसी मैदान से एक लोमड़ी को लेकर उड़ जाता है. वीडियो को देख लोग खुले मैदान में जाना भूल जायेंगे.
Viral Video: क्या आपने कभी सोचा है कि कोई पक्षी सबसे तेज भागने वाले चीते को उठा ले! किसी भेड़िये को कोई पक्षी शिकंजे में लेकर उड़ जाये! ये सोचना भी मुश्किल है, क्योंकि चीता सबसे तेज भागने वाले जानवरों में गिना जाता है. उसका वजन भी अच्छा-खासा होता है. भेड़िया भी हल्का-फुल्का नहीं होता. बावजूद इसके अगर कोई पक्षी इन दोनों जानवरों को ले उड़ता है. ये हम नहीं कह रहे. एक वीडियो में ऐसा दिख रहा है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आसमान से आता है बाज और उठा ले जाता है जानवरों को
सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि एक बाज आसमान से उड़ते हुए आता है और तेजी से भाग रहे चीते को अपने शिकंजे में कसकर उड़ जाता है. इसी वीडियो में दिख रहा है कि यही बाज एक भेड़िये को उठाकर उड़ जाता है.
भेड़िये को जकड़ने में हुई थोड़ी मुश्किल
हालांकि, भेड़िये को पकड़ने में उसे थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अंतत: बाज उसे ले ही उड़ता है. इसी बाज ने एक नाले से बड़ी मछली को भी उठा लिया. दरअसल, ये वीडियो ओरिजिनल नहीं है. इसे इनविडियो एआई से बनाया गया है. यह सोशल मीडिया यूजर का मनोरंजन तो करता है, लेकिन असलियत बयां नहीं करता.
इसे भी पढ़ें
Viral Video: लड़की ने लड़के से कहा- कोई खर्च नहीं, फायदा ही फायदा, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
मौसम विभाग ने एक के बाद एक 4 येलो अलर्ट जारी किये, इन जिलों में वर्षा-वज्रपात की चेतावनी
PHOTOS: साहिबगंज में गंगा खतरे के निशान के पार, बाढ़ में घिरी 20 हजार आबादी, सभी स्कूल बंद
गोड्डा में पुलिस ने एनकाउंटर में सूर्या हांसदा को मार गिराया, देवघर से हुआ था गिरफ्तार
