Viral Video : फ्री में तो लोग जहर भी नहीं छोड़ते! वीडियो देखकर आप भी यही कहेंगे
Viral Video : सोनभद्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि डीजल टैंकर पलटने के बाद लोग बाल्टी और मग्गा लेकर डीजल उठाने पहुंच गए. लोग अक्सर मुफ्त चीज लेने में खतरे को नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि ऐसा करना जानलेवा साबित हो सकता है. देखें यह वायरल वीडियो.
Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसपर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले का यह वीडियो बताया जा रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि डीजल का टैंकर पलटने के बाद लोग खतरे की परवाह किए बिना घर से बाल्टी और मग्गा लेकर डीजल भरने निकल आते हैं. गांव में टैंकर पलटने पर लोग बाल्टी और डिब्बे लेकर डीजल भरने के लिए दौड़ पड़े. कुछ यूजर्स ने कमेंट में लिखा कि गांव वाले अपनी जान जोखिम में डालकर गलत कर रहे हैं, क्योंकि डीजल कभी भी आग पकड़ सकता है. वहीं, कुछ लोगों ने गांव वालों का पक्ष लेते हुए कहा कि वे सही कर रहे हैं. इस घटना पर लोगों की राय बंटी हुई नजर आ रही है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
क्या नजर आ रहा है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गांव के रास्ते पर डीजल का एक टैंकर पलट गया है. इसके आसपास बड़ी संख्या में लोग बाल्टियां लेकर पहुंचे हैं और बिना किसी डर के डीजल भरते दिख रहे हैं. हर कोई ज्यादा से ज्यादा डीजल ले जाने की जल्दी में नजर आ रहा है. इस दौरान वीडियो में एक शख्स की आवाज भी सुनाई देती है, जो लोगों को रोकते हुए कहता है – “ऐ, रुको रुको, हटाओ इधर…”
यह भी पढ़ें : Watch Video : जय माता दी चिल्लाते हुए श्रद्धालु भागने लगे, किश्तवाड़ का डरावना वीडियो आया
करीब 24 सेकंड का यह वीडियो है. इसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में अपनी चिंता जाहिर की है. यह क्लिप X पर @SachinGuptaUP नाम के यूजर ने शेयर की है.
