BJP विधायक ने प्रियंका गांधी पर लगाया परिवार तोड़ने का आरोप, देखें वीडियो
UP News: यूपी में BJP विधायक अदिति सिंह ने प्रियंका गांधी पर बड़ा आरोप लगाया है. अदिति सिंह ने एनआई को दिए इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है. आइए आपको पूरा वीडियो क्या है बताते हैं.
UP News: यूपी में 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी लड़ाई तेज हो गई है. एनआई से बातचीत में बीजेपी विधायक अदिति सिंह ने बड़ा खुलासा किया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान अदिति सिंह को भाजपा का टिकट मिला, जबकि उनका पति कांग्रेस में सक्रिय थे. इस दौरान राजनीति और व्यक्तिगत रिश्तों को लेकर नया विवाद सामने आया है.
अदिति सिंह ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका वाड्रा पर बड़ा आरोप लगाया है. अदिति सिंह ने बताया उनके पति से उनके विरोधी पार्टी के सदस्य होने के नाते, अदिति सिंह की छवि पर सवाल उठाने और उनका अपमान करने के लिए कहा. इसका उद्देश्य यह बताया जा रहा है कि पति पार्टी के माध्यम से अपनी पत्नी के खिलाफ प्रचार करें और कांग्रेस के लिए चुनाव में लाभ उठाया जा सके.
देखें पूरा वीडियो
During UP elections, Aditi Singh got a BJP ticket.
— Politics Pe Charcha (@politicscharcha) December 26, 2025
Her husband was in Congress.
Priyanka Vadra asked him to abuse Aditi and question her character during the campaign to get ticket from Congress.
This is the mindset of Congress’ top woman leader, they have zero moral right to… https://t.co/EaKYZV40QT pic.twitter.com/LGYcDrbV50
