Aaj ka Mausam : ठंड का कहर जारी, नए साल की शुरुआत होगी कोहरे से, बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

Aaj ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार, देश के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. जानें किस राज्य में कब छाएगा कोहरा.

By Amitabh Kumar | December 28, 2025 6:43 AM

Aaj ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में 1 जनवरी तक कोहरा परेशान कर सकता है. वहीं, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर तक घना कोहरा छाने के आसार हैं. पूर्वी मध्य प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में 29 दिसंबर तक, जम्मू डिवीजन में 30 दिसंबर तक कोहरा रह सकता है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में 31 दिसंबर तक जबकि असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा व ओडिशा में 1 जनवरी तक कुछ जगहों पर घना कोहरा देखने को मिल सकता है.

उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति

विभाग के अनुसार, 28 दिसंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बने रहने की बहुत ज्यादा संभावना है. इन दिनों दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे रह सकता है, जिससे ठंड का असर और बढ़ेगा.

इन राज्यों में शीतलहर चलने की संभावना

28 से 30 दिसंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की बहुत ज्यादा संभावना है. इस दौरान तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जा सकती है और ठंड का असर काफी बढ़ेगा.

यह भी पढ़ें : IMD Alert: 28, 29, 30, 31 और 1 जनवरी को शीतलहर और छाया रहेगा घना कोहरा, कोल्ड डे का अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी की संभावना

विभाग के अनुसार, 30 दिसंबर से 2 जनवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की बहुत ज्यादा संभावना है. इसी अवधि में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है. पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड बढ़ने के साथ यातायात और जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

यहां तेज हवाएं चलने की संभावना

IMD के अनुसार, 27 से 31 दिसंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग जगहों पर गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. इस दौरान हवाओं की रफ्तार लगभग 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.

उत्तर-पश्चिम भारत में कैसा रहेगा मौसम

विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले तीन दिनों में तापमान धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. वहीं, अगले 3 से 4 दिनों तक मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले 3 दिनों में तापमान धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है.