Today News Wrap: पतंजलि भ्रामक विज्ञापन केस में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

Today News Wrap: पतंजलि भ्रामक विज्ञापन केस में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. पीएम मोदी राजस्थान में जनसभा को संबोधित करेंगे. पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

By Amitabh Kumar | April 23, 2024 8:24 AM

23 अप्रैल की बड़ी खबरें

  • प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान के टोंक में आज चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
  • पतंजलि भ्रामक विज्ञापन केस में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. कोर्ट ने बाबा रामदेव और बालकृष्ण को पेश होने के लिए कहा है.
  • चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपरजॉयट्स के बीच आईपीएल का मुकाबला होगा जो चेन्नई में खेला जाएगा.
  • रांची की एक स्पेशल कोर्ट आज हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी.
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कर्नाटक में कई चुनावी अभियान में शामिल होंगे.
  • पीएम मोदी की आज छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा और धमतरी में रैली है.

एक नजर अन्य बड़ी खबरों पर

झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केंद्र सरकार को जुमलेबाज बताया. चंपाई सोरेन मंगलवार को सिंहभूम सीट से झामुमो प्रत्याशी जोबा मांझी के नामांकन में शामिल होंगे. पूरी खबर यहां पढ़ें.

झारखंड में बूंदाबांदी से मौसम हुआ सुहाना

झारखंड में सोमवार को हुई बूंदाबांदी से मौसम सुहाना हो गया. लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. 25 अप्रैल से फिर Heat Wave देखी जा सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. पूरी खबर यहां पढ़ें

Lok Sabha Election: बच्चे के मुद्दे पर सफाई देकर फंसे तेजस्वी

लालू प्रसाद के बच्चों को लेकर नीतीश कुमार के बयान के बाद पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने बड़े नेताओं की एक सूची जारी की है जिन नेताओं के चार या उससे अधिक भाई बहन थे. जदयू ने अब इस सूची को महान विभूतियों का अपमान बताया है. पूरी खबर यहां पढ़ें

BPSC Paper Leak: उज्जैन से आये आरोपित कोर्ट में पेश, तीन तक न्यायिक हिरासत में

ईओयू ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार को उज्जैन के होटल से पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया था. सभी को पहले स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया और वहां से सोमवार तक की ट्रांजिट रिमांड ली गई थी. गिरफ्तार आरोपितों में 28 वर्षीय प्रदीप कुमार, 28 वर्षीय बल्ली उर्फ संदीप कुमार, 26 वर्षीय शिवम कुमार उर्फ डॉक्टर शिवम, 28 वर्षीय तेज प्रकाश के साथ एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है. पूरी खबर यहां पढ़ें

Lok Sabha Election 2024: 1951 से अब तक 35 नेता निर्विरोध जीते

एक चुनाव अधिकारी ने कहा कि सभी अन्य उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने के बाद दलाल सोमवार को निर्विरोध निर्वाचित हो गए. इससे एक दिन पहले जिला निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभणी के प्रस्तावकों के हस्ताक्षर में प्रथम दृष्टया विसंगतियां पाईं, जिसके बाद उनकी उम्मीदवारी खारिज कर दी गई. पूरी खबर यहां पढ़ें

कांग्रेस ने 7 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस चुनाव समिति ने बिहार की पांच लोकसभा सीट से उम्मीदवारों के नाम पर फैसला लिया. जिसमें पश्चिम चंपारण से मदन मोहन तिवारी को टिकट दिया गया है.  पूरी खबर यहां पढ़ें

MI vs RR, IPL 2024: राजस्थान ने मुंबई को हराया

IPL 2024: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आईपीएल में अपने शानदार फॉर्म में लौट आए हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सवाई मानसिंह स्टेडियम में शानदार नाबाद शतक जड़ दिया है. पूरी खबर यहां पढ़ें

Next Article

Exit mobile version