SpiceJet Flight: दिल्ली में बिजली के खंभे से टकराया यात्रियों से भरा विमान

SpiceJet Flight Hits Pole: स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि आज स्पाइसजेट की फ्लाइट SG 160 जो दिल्ली से जम्मू जाने वाली थी, पुशबैक के दौरान एक खंभे से टकरा गयी. इसकी वजह से एलेरॉन क्षतिग्रस्त हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2022 9:01 PM

SpiceJet Flight Hits Pole: दिल्ली में एक विमान सोमवार को बिजली के एक खंभे से टकरा गया. यात्रियों से भरे स्पाइसजेट (SpiceJet) के विमान के खंभे से टकराते ही हड़कंप मच गया. बताया गया है कि यात्रियों से भरा यह विमान पुशबैक के दौरान बिजली के खंभे से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

एलेरॉन क्षतिग्रस्त हो गया

बताया गया है कि दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर हुए इस हादसे की डीजीसीए ने जांच (DGCA Enquiry) शुरू कर दी है. इसके पहले स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि आज स्पाइसजेट की फ्लाइट SG 160 जो दिल्ली से जम्मू जाने वाली थी, पुशबैक के दौरान एक खंभे से टकरा गयी. इसकी वजह से एलेरॉन क्षतिग्रस्त हो गया. यात्रियों को दूसरे विमान से जम्मू भेजा गया.

पुशबैक के दौरान हुआ हादसा

वहीं, एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा कि स्पाइसजेट (SpiceJet) का यात्रियों से भरा विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर पुशबैक के दौरान एक पोल से टकरा गया. लोगों के लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था की गयी. इस घटना की जांच के आदेश दे दिये गये हैं. हादसा उस वक्त हुआ, जब विमान जम्मू जाने के लिए पार्किंग स्थल से पीछे की ओर जा रहा था. उसका एक पंख बिजली के खंभे से टकरा गया.

Also Read: बेंगलुरू के आसमान में टला बड़ा हादसा, टकराने से बचे इंडिगो के दो विमान
डीजीसीए ने शुरू की जांच

दुर्घटना में किसी यात्री को किसी प्रकार की चोट नहीं आयी. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि स्पाइसजेट के बोइंग 737-800 विमान को दिल्ली से सुबह 9:20 बजे रवाना होना था. इस दुर्घटना की वजह से यात्रियों को दूसरे विमान से जम्मू के लिए रवाना किया गया.

Also Read: Darbhanga Airport पर बड़ा हादसा टला ! खराब मौसम की वजह से लैंड नहीं कर पाया विमान, पटना में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version