Social Media Reaction : ‘राहुल गांधी के नाना नहीं परनाना थे जवाहर लाल नेहरू’

Social Media Reaction : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करे हुए भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के नाना जी सो रहे थे और सोते-सोते उन्होंने भारत का 37000 स्क्वायर किमी क्षेत्र गंवा दिया. इसपर सोशल मीडिया पर लगातार प्रतिक्रिया आ रही है.

By Amitabh Kumar | December 16, 2022 9:24 PM

Social Media Reaction : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को चीन को लेकर एक बयान दिया जिसपर भाजपा की प्रतिक्रिया आयी. भाजपा की ओर से प्रतिक्रिया भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने दी. उन्होंने इशारों-इशारों में पंडित जवाहर लाल नेहरू को राहुल गांधी का नाना बता दिया जिसपर बहस छिड़ गयी है. दरअसल, इंदिरा गांधी के पिता थे नेहरू…यानी वे राजीव गांधी के नाना हुए और राहुल गांधी के पर नाना…राज्यवर्धन सिंह राठौर के बयान पर लोग लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

क्या कहा भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह ने

भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी के नाना जी सो रहे थे और सोते-सोते उन्होंने भारत का 37000 स्क्वायर किमी क्षेत्र गंवा दिया. उसके बाद राहुल गांधी को लगा कि चीन से मित्रता करनी चाहिए और अब मित्रता इतनी गहरी है कि चीन क्या करने वाला है ये उन्हें पता है.

Social media reaction : 'राहुल गांधी के नाना नहीं परनाना थे जवाहर लाल नेहरू' 2
क्या कहा राहुल गांधी ने

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को चीन को लेकर एक बयान दिया जिसपर बवाल मच गया है. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूर होने पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कहा कि चीन पर सरकार चीजों को छिपाने का प्रयास कर रही है, लेकिन इसे छिपाया नहीं जा सकता है. हिंदुस्तान की सरकार सोई हुई है. सरकार इस बात को सुनना नहीं चाहती है. चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है. हमारे विदेश मंत्री को अपनी समझ गहरी करनी चाहिए.

Also Read: ‘राहुल गांधी के नाना जी सो रहे थे और सोते-सोते..’, चीन के साथ युद्ध वाले बयान पर BJP का पलटवार प्रह्लाद जोशी ने राहुल गांधी पर किया पलटवार

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन ने चीन से पैसा लिया यह एक भ्रष्टाचार है. पं. नेहरू और कांग्रेस के शासन में हमारी जमीन किस तरह चीन के पास गई यह सभी जानते हैं। राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version