Mamata Banerjee : लड़कियों को रात में बाहर नहीं जाने देना चाहिए, दुष्कर्म मामले पर ममता बनर्जी का आया पहला रिएक्शन
Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के पास हुई गैंगरेप घटना पर पहली बार बयान दिया. उन्होंने कहा कि लड़की को रात में बाहर नहीं जाने देना चाहिए.
Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के पास हुई दुष्कर्म की घटना पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि लड़की को रात में बाहर नहीं जाने देना चाहिए. उनके इस बयान को indiatoday.in ने कोट किया है. यह घटना दुर्गापुर के शोभापुर के पास एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की दूसरी साल की एमबीबीएस छात्रा के साथ हुई, जो ओडिशा के जलेश्वर की निवासी है. पीड़िता का शुक्रवार देर शाम अस्पताल के पीछे वाले इलाके में दुष्कर्म किया. सोशल मीडिया पर लोगों ने घटना पर गुस्सा व्यक्त किया.
ओडिशा सरकार से ममता बनर्जी ने किया सवाल
ममता बनर्जी ने सवाल उठाया कि केवल उनकी सरकार को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है? उन्होंने ओडिशा के पुरी बीच पर लगभग एक महीने पहले हुई छात्रा से गैंगरेप की घटना का जिक्र करते हुए पूछा, “ओडिशा सरकार ने उस मामले में क्या कार्रवाई की?” उन्होंने कहा, “यह चौंकाने वाली घटना है. वह एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में पढ़ रही थी, ऐसे कॉलेजों को अपने छात्रों की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए. दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी.”
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया
इस बीच मेडिकल कॉलेज की छात्रा के गैंगरेप मामले में रविवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि एक अन्य व्यक्ति को संदिग्ध भूमिका के कारण हिरासत में लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. यह बेहद संवेदनशील मामला है और हम आगे की जानकारी बाद में देंगे.’’
यह भी पढ़ें : West Bengal Medical Student Molestation: बंगाल के दुर्गापुर में मेडिकल की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, जांच जारी
न्यू टाउनशिप थाने में शिकायत दर्ज कराई गई
यह घटना शुक्रवार रात दुर्गापुर के एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के बाहर हुई, जब सेकंड ईयर की छात्रा अपने दोस्त के साथ खाना खाने बाहर गई थी. ओडिशा से आए लड़की के माता-पिता ने न्यू टाउनशिप थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता का इलाज उसी प्राइवेट कॉलेज और अस्पताल में चल रहा है, जहां वह पढ़ाई करती है.
