शाहरुख खान का रवैया हमेशा से देशद्रोही जैसा, भड़के धर्मगुरु रामभद्राचार्य, देखें वीडियो
Shahrukh Khan Video : जगतगुरु रामभद्राचार्य ने आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की खरीद को लेकर शाहरुख खान की आलोचना की. जानें जगतगुरु ने क्या कहा?
Shahrukh Khan Video : धर्मगुरु रामभद्राचार्य ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की आलोचना करते हुए कहा कि पड़ोसी देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने एक बांग्लादेशी क्रिकेटर को शामिल किया है. आईपीएल 2026 के लिए केकेआर द्वारा बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को खरीदे जाने के बारे में पूछने पर जगतगुरु रामभद्राचार्य ने नागपुर में न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि उनका (शाहरुख का) रवैया हमेशा से एक ‘‘देशद्रोही’’ जैसा रहा है.
VIDEO | Nagpur: Jagadguru Rambhadracharya says, “…It is unfortunate (Shah Rukh Khan took Bangladeshi cricketer in KKR for IPL 2026), but he will do so because he is considered a hero. Shah Rukh Khan’s stance has consistently been at odds with the nation. His character has always… pic.twitter.com/UZNq7i9gEc
— Press Trust of India (@PTI_News) January 1, 2026
बांग्लादेश हिंदुओं की मदद से अस्तित्व में आया
धर्मगुरु रामभद्राचार्य ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हुए हमलों की निंदा की और जोर देकर कहा कि भारत सरकार को ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए और इस मुद्दे पर आक्रामक रुख अपनाना चाहिए. जगतगुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि बांग्लादेश के लोगों और उनकी सरकार को यह समझाया जाना चाहिए कि उनका देश हिंदुओं की मदद से अस्तित्व में आया था.
यह भी पढ़ें : Lionel Messi VS Shah Rukh Khan Net Worth: फुटबॉल के भगवान मेसी या बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख, दौलत में किसका दबदबा?
