ऋषभ पंत ने लगवाया वैक्सीन, ट्‌वीट किया-जितनी जल्दी वैक्सीन लगवायेंगे उतनी जल्दी वायरस को हरायेंगे

first jab of corona vaccine : मैंने अपने वैक्सीन का पहला डोज ले लिया, आप भी योग्य हों तो सामने आयें और वैक्सीन लगवायें. जितनी जल्दी हम कोरोना का वैक्सीन लेगी उतनी जल्दी हम इस वायरस को हरा पायेंगे. उक्त बातें कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लेने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ट्‌वीट किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2021 7:17 PM

first jab of corona vaccine : मैंने अपने वैक्सीन का पहला डोज ले लिया, आप भी योग्य हों तो सामने आयें और वैक्सीन लगवायें. जितनी जल्दी हम कोरोना का वैक्सीन लेगी उतनी जल्दी हम इस वायरस को हरा पायेंगे. उक्त बातें कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लेने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ट्‌वीट किया.

ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सदस्य हैं और अभी मात्र 23 साल के हैं. 18-44 साल के लोगों को वैक्सीन देने की शुरुआत होने के बाद पंत ने वैक्सीन लगवाया है. वे टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले हैं. वहां टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों का सीरीज भी खेला जाना है.

Also Read: कोविशील्ड वैक्सीन के पहले और दूसरे डोज में अब होगा 12 से 16 सप्ताह का अंतर, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

गौरतलब है कि इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह वैक्सीन ले चुके हैं

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version