Red Fort Car Blast: भूटान से लौटते ही सीधे LNJP अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी, घायलों से की मुलाकात

Red Fort Car Blast: प्रधानमंत्री अपने भूटान दौरे से लौटने के साथ ही बुधवार को सीधे एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की और उनका हाल जाना. सोमवार की शाम दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर एक चलती कार में जोरदार धमाका हुआ. जिसमें अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से अधिक लोग घायल हैं.

Red Fort Car Blast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के निकट हुए विस्फोट में घायल लोगों से एलएनजेपी अस्पताल में मुलाकात की और कहा अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली में बम विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिलने एलएनजेपी अस्पताल गया. सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. इस साजिश के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा!’’

अस्पताल और उसके आसपास भारी सुरक्षा, अधिकारियों ने पीएम मोदी को दी जानकारी

दिल्ली ब्लास्ट के बाद पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इधर अस्पताल और उसके आसपास भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अधिकारियों ने बताया कि भूटान से वापस आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए सीधे एलएनजेपी अस्पताल गये. उन्होंने बताया कि मोदी ने घायलों से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने बताया कि अस्पताल के अधिकारियों और चिकित्सकों ने उन्हें घायलों के बारे में जानकारी दी.

विस्फोट में अब तक 12 लोगों की हो चुकी है मौत, जांच जारी

सोमवार को लाल किला यातायात सिग्नल के निकट धीमी गति से चलती एक गाड़ी में हुए उच्च-तीव्रता वाले विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई थी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को अस्पताल पहुंचे थे और पीड़ितों से मिले थे. विस्फोट मामले की जांच की जा रही है. कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi Blast: लाल रंग की फोर्ड इको स्पोर्ट कार की तलाश, दिल्ली, यूपी और हरियाणा पुलिस अलर्ट पर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ArbindKumar Mishra

मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >