राहुल गांधी का आरोप : नोटबंदी ने बेल्लारी जींस उद्योग के 3.5 लाख लोगों को किया बेरोजगार

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बेल्लारी जींस निर्माण उद्योग चार लाख रोजगार प्रदान करता था. पीएम मोदी ने नोटबंदी और दोषपूर्ण जीएसटी की शुरुआत की. उसके बाद अब जींस उद्योग में केवल 40,000 काम करते हैं, 3.5 लाख का रोजगार चला गया और वे बेरोजगार हो गए.

By KumarVishwat Sen | November 2, 2022 11:35 PM

हैदराबाद : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि कर्नाटक के बेल्लारी में जींस उद्योग में काम करने वाले 3.5 लाख से अधिक लोगों ने 2016 में नोटबंदी और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के गलत कार्यान्वयन के कारण अपनी आजीविका खो दी. राहुल गांधी ने दिन का पैदल मार्च समाप्त करने के बाद यहां के पास मुतांगी में एक सभा में कहा कि उनकी पार्टी उन कर्मचारियों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के प्रबंधन के साथ खड़ी होगी, जिन पर केंद्र की निजीकरण को लेकर नजर है.

नोटबंदी के बाद बेल्लारी में 3.60 लाख हो गए बेरोजगार

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बेल्लारी जींस निर्माण उद्योग चार लाख रोजगार प्रदान करता था. पीएम मोदी ने नोटबंदी और दोषपूर्ण जीएसटी की शुरुआत की. उसके बाद अब जींस उद्योग में केवल 40,000 काम करते हैं, 3.5 लाख का रोजगार चला गया और वे बेरोजगार हो गए. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) के कर्मचारियों और कंपनियों के प्रबंधन को लगातार निजीकरण का डर सता रहा है.

बीडीएल का हो रहा निजीकरण

राहुल गांधी ने कहा कि भारत की रक्षा के लिए मिसाइल बनाने वाली भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) जैसे संगठनों का भी निजीकरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनका (मोदी सरकार) उद्देश्य अफरातफरी उत्पन्न करना है, ताकि किसान और मजदूर भयभीत हों. मैंने देश की रक्षा के लिए मिसाइल बनाने वाले भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) और बीडीएल के कर्मचारियों से बात की. जब मैंने कर्मचारियों से बात की, तो वे केंद्र के बारे में आशंकित महसूस करते हैं कि उनके संगठन का निजीकरण किया जाएगा.

ओला-उबर में काम कर रहे हैं इंजीनियर

राहुल गांधी कहा कि देश के किसानों के कड़े विरोध के बाद एनडीए सरकार को तीन कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ा. उन्होंने दावा किया कि यात्रा के दौरान उन्होंने जिन इंजीनियरिंग स्नातकों से बात की, उन्होंने उन्हें बताया कि उनमें से आधे ओला और उबर जैसे कैब सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों के चालक के रूप में काम कर रहे हैं, जबकि बाकी श्रमिक बन गए.

मोदी ने युवाओं को पकौड़े बनाने को कहा

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी कहते हैं कि युवा पकौड़े बनाएं. मैं किसी पकौड़े बनाने वाले से नहीं मिला. यह भारतीय युवाओं की स्थिति है. हर कोई सोचता है कि उन्हें नौकरी नहीं मिलती. गांधी ने आरोप लगाया कि देश में ज्यादातर पैसा मोदी के कुछ दोस्तों को जाता है, जबकि तेलंगाना में यह मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के परिवार के सदस्यों के पास जाता है. उन्होंने इस आरोप को दोहराया कि टीआरएस और भाजपा मिलकर काम करते हैं.

भाजपा ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराई

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराई और राजस्थान में असफल कोशिश की. इससे पहले सुबह पैदल मार्च के दौरान गांधी से मिलने की कोशिश में एक वृद्ध महिला गिर गई. यह देखने के बाद गांधी उनके पास पहुंचे और अपने हाथों से उन्हें सैंडल दिए. गांधी ने पांचवीं कक्षा के छात्र के साथ पाटनचेरु में क्रिकेट खेला. निजी स्कूलों में फीस कम करने के लिए छात्र ने कांग्रेस नेता को पत्र सौंपा.

Also Read: Indira Gandhi: ‘मैं भारत को नहीं गिरने दूंगा’, दादी को याद करते हुए राहुल गांधी ने कहा, देखें तस्वीरें
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री घायल

इस बीच, महाराष्ट्र के पूर्व ऊर्जा मंत्री नितिन राउत की दाहिनी भौं में सोमवार को पदयात्रा के दौरान गांधी के साथ चलते समय चोट लग गई. उन्हें यहां वसावी अस्पताल में भर्ती कराया गया. कांग्रेस सूत्रों ने आरोप लगाया कि तेलंगाना पुलिस के एक अधिकारी ने उन्हें जोर से धक्का दिया और वह जमीन पर गिर गए.

Next Article

Exit mobile version