‘हर कीमत चुकाने को तैयार’, आयी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया

Rahul Gandhi Reaction : राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं....मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं....

By Amitabh Kumar | March 24, 2023 6:20 PM

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अबतक का सबसे बड़ा झटका लगा है. उन्हें लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया है जिसके बाद लगातार कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. मामले पर खुद कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान आया है. उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराये जाने के बाद शुक्रवार को कहा कि वह भारत की आवाज के लिए लड़ रहे हैं और हर कीमत चुकाने को तैयार हैं.

अयोग्य ठहराये जाने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं….मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं….उनके इस ट्वीट पर लगातार प्रतिक्रिया भी आ रही है. कुछ यूजर उनके समर्थन में खड़े नजर आ रहे हैं तो कुछ इस फैसले को सही ठहरा रहे हैं.

प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी राहुल गांधी से मिलने पहुंचीं

आपको बता दें कि केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत द्वारा वर्ष 2019 के मानहानि के एक मामले में सजा सुनाये जाने के मद्देनजर शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराया गया जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के हर नेता ने कड़ी प्रतिक्रिया आयी. इस फैसले के बाद राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी और मां सोनिया गांधी उनसे मिलने पहुंचीं. प्रियंका गांधी ने तो ट्वीट करके मोदी सरकार पर जमकर हमला किया.

Also Read: ‘मजिस्ट्रेट ने जैसे निर्णय दिया है वो धारा 202 का उल्लंघन ‘, जानिए अब क्या होगा राहुल गांधी का अगला कदम
अधिसूचना में क्या कहा गया

यहां चर्चा कर दें कि लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उनकी अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा. अधिसूचना में कहा गया है कि उन्हें (राहुल गांधी) संविधान के अनुच्छेद 102 (1) और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 8 के तहत अयोग्य घोषित किया गया है. उल्लेखनीय है कि सूरत की एक अदालत ने ‘‘मोदी उपनाम’’ संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें गुरुवार को दोषी ठहराया तथा दो साल के कारावास की सजा सुनाई.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version