Delhi: एक्शन में दिखीं ‘आतिशी’, 30 दिनों के भीतर चिराग दिल्ली फ्लाईओवर पूरा करने का दिया निर्देश

दिल्ली की पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने मंगलवार को अधिकारियों को क्षेत्र में ट्रैफिक जाम के मद्देनजर चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के रखरखाव के काम को 50 दिनों के बजाय एक महीने के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया है.

By Abhishek Anand | March 15, 2023 11:25 AM

दिल्ली: पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने मंगलवार को अधिकारियों को क्षेत्र में ट्रैफिक जाम के मद्देनजर चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के रखरखाव के काम को 50 दिनों के बजाय एक महीने के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया है. यातायात समस्या के समाधान के लिए मंत्री ने पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.


50 दिन नहीं 30 दिनों मे पूरा करें काम- आतिशी 

बैठक को लेकर आतिशी ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, “चिराग दिल्ली फ्लाईओवर पर ट्रैफिक संकट का संज्ञान लेते हुए, हम पीडब्ल्यूडी के साथ प्रभावी समाधान पर काम कर रहे हैं। इंजीनियरों से कहा है कि कोशिश करें कि फ्लाईओवर का मेंटेनेंस 50 दिन की जगह 1 महीने में पूरा कर लें. मैं व्यक्तिगत रूप से काम की दैनिक प्रगति की निगरानी करूंगी.

अधिकारियों के साथ लगातार हो रही बैठक 

आपको बताएं कि, मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद आतिशी और सौरभ भारद्वाज को मंत्री पद सौंपे गए थे. जिसके बाद से ही दोनों नव-निर्वाचित मंत्री अपने अपने विभागों के प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं और लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version