कोरोना वायरस : पीएम मोदी के बाद अमित शाह और नड्डा ने भी बनायी होली मिलन समारोह से दूरी

दुनियाभर में कोरोना वायरस कहर मचाने के बाद भारत पहुंच चुका है. यहां इस बीमारी के 6 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. केंद्र सरकार ने भी इस वायरस से लड़ने के लिए कमर कस ली है. इसी बीच खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इस साल होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होंगे.

By Amitabh Kumar | March 4, 2020 1:30 PM

दुनियाभर में कोरोना वायरस कहर मचाने के बाद भारत पहुंच चुका है. यहां इस बीमारी के 6 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. केंद्र सरकार ने इस वायरस से लड़ने के लिए कमर कस ली है. इसी बीच खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इस साल होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होंगे.

पीएम मोदी ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि विश्वभर के विशेषज्ञ कोरोना वायरस के चलते किसी भी भीड़ में शामिल न होने की राय दे रहे हैं. इसलिए इस साल मैंने भी होली मिलन समारोह में शामिल न होने का फैसला किया है.

इधर, भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है. हमारे देश के चिकित्सक इसे फैलने से रोकने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. पीएम मोदी के बाद जेपी नड्डा ने भी होली नहीं मनाने का ऐलान किया और कहा कि मैं किसी भी होली मिलन कार्यक्रम में शामिल नहीं होऊंगा. Stay Safe, Stay Healthy…

कोरोना वायरस से बचाव के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने भी किया होली मिलन समारोहों में नहीं शामिल होने का ऐलान किया है. लोगों को भी भीड़भाड़ भरी जगह से बचने की सलाह उन्होंने दी है. शाह ने ट्वीट किया कि होली हम भारतीयों का प्रमुख त्योहार है. कोरोना वायरस के कारण मैंने निर्णय लिया है कि इस साल मैं किसी भी प्रकार के होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होऊंगा.