कोरोना संकट के दौरान हम इच्छाशक्ति से आगे बढ़ रहे और इसे अवसर में बदल देंगे : पीएम मोदी

coronavirus in india, Pm narendra modi live: देश भर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या तीन लाख को जल्द ही छूने वाली है. इसमें से एक-तिहाई मामले लॉकडाउन में ढील देने यानी जून महीने के महज 10 दिनों में सामने आए हैं. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपना संबोधन देंगे. पीएम मोदी आज बस थोड़ी ही देर में इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) के 95वें वार्षिक सत्र के उद्घाटन सत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे.

By Utpal Kant | June 11, 2020 11:36 AM

नयी दिल्ली : अर्थव्यवस्था की स्थिति को सुधार के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ बातचीत कर रहे हैं. बातचीत के दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा है कि 95 वर्ष से निरंतर देश की सेवा करना, किसी भी संस्था या संगठन के लिए अपने आप में बहुत बड़ी बात होती है. इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने पूर्वी भारत और नॉर्थ ईस्ट के विकास में जो योगदान दिया है, विशेषकर वहां की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स को, वो भी ऐतिहासिक है.

उन्होंने आगे कहा कि एक बहुत बड़ी वजह रही है कि बीते 5-6 वर्षों में, देश की नीति और रीति में भारत की आत्मनिर्भरता का लक्ष्य सर्वोपरि रहा है.अब कोरोना क्राइसिस ने हमें इसकी गति और तेज करने का सबक दिया है. इसी सबक से निकला है- आत्मनिर्भर भारत अभियान.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए जो निर्णय हाल में हुए हैं, उन्होंने एग्रीकल्चर इकोनॉमी को बरसों की गुलामी से मुक्त कर दिया है. अब भारत के किसानों को अपने उत्पाद अपनी उपज देश में कहीं पर भी बेचने की आजादी मिल गई है.

पीएम मोदी ने सीआईआई के संबोधन में लोकल उत्पादों के बिक्री के लिए हर जिले में क्लस्टर बनाने की बात कही है. पीएम ने कहा, लोकल उत्पाद के लिए जिस क्लस्टर बेस्ड अप्रोच को अब भारत में बढ़ावा दिया जा रहा है, उसमें भी सभी के लिए अवसर ही अवसर है. जिन जिलों, जिन ब्लॉक्स में जो पैदा होता है, वहीं आसपास इनसे जुड़े क्लस्टर विकसित किए जाएंगे.

इससे पहले, सीआईआई की बैठक में उन्होंने कहा था कि दुनिया एक भरोसेमंद पार्टनर की तलाश में है और भारतीय इंडस्ट्रीज़ को उस भरोसे का फायदा उठाना चाहिए जो बीते कुछ सालों में बना है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के महासंकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार संबोधन दिया है. शुरुआत के दो लॉकडाउन का उन्होंने खुद ऐलान किया था, इसके अलावा मन की बात और अन्य कई कार्यक्रमों के जरिए वह लगातार अपनी बात रखते आए हैं.

देश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन लागू किया गया था, जिसमें अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस बीच कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. लॉकडाउन के शुरुआती चरणों में औद्योगिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई थीं. लॉकडाउन में ढील दिये जाने के बाद औद्योगिक गतिविधियां धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं. केंद्र सरकार द्वारा इस विकट समय में 20 लाख करोड़ रुपये का आत्मनिर्भर भारत पैकेज भी लाया गया. पीएम मोदी आईसीसी के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आज फिर भारतीय उद्योगों को बड़ा संदेश दे सकते हैं.

Also Read: नेपाल के पीएम को चुभी सीएम योगी की सलाह, कहा- भारत ने नकली काली नदी दिखा फर्जी सीमा बनायी
भारत में 24 घंटे में रिकॉर्ड 9996 नये कोरोना मामले

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 9996 केस सामने आए हैं और इसके साथ कुल केसों की संख्या बढ़कर 2 लाख 86 हजार 579 हो गयी है. इस दौरान देश में 357 लोगों की जान चली गयी. अब तक देश में 8102 लोगों की मौत हो गयी है. हालांकि, इस बीच राहत की खबर यह है कि अब एक्टिव केस से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। देश में अब एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 37 हजार 448 है, जबकि 1 लाख 41 हजार 29 लोग ठीक हो चुके हैं.

Posted By: utpal kant