भाजपा संसदीय दल की बैठक में शामिल हुए पीएम मोदी, सांसदों से कहा- बजट को जनता तक ले जाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में भाजपा संसदीय दल की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई. भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव, डॉक्टर भागवत कराड, डॉक्टर एस जयशंकर और वी मुरलीधरन शामिल है.

By KumarVishwat Sen | February 7, 2023 11:39 AM

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय दल की बैठक में भाग लिया. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक में प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन किया. संसद में भाजपा की साप्ताहिक बैठक हर मंगलवार को होती है, जब सदन चल रहा होता है. इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा सांसदों से बजट को जनता तक ले जाने का आह्वान किया है. उधर, कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने का फैसला किया है.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में भाजपा संसदीय दल की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई. भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव, डॉक्टर भागवत कराड, डॉक्टर एस जयशंकर और वी मुरलीधरन शामिल हुए. भाजपा संसदीय दल की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय बजट 2023 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी.

बता दें कि सदन का बजट सत्र इस साल 31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संयुक्त अभिभाषण के साथ शुरू हुआ था. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया. तब से लेकर आज तक अदाणी मुद्दे को लेकर संसद में गतिरोध जारी है. विपक्ष ने मांग की है कि सरकार को अदाणी स्टॉक मुद्दे के बारे में संसद में जवाब देना चाहिए, जिसके बाद दोनों में गतिरोध देखा जा रहा है. अदाणी ग्रुप के खिलाफ शेयर में हेरफेर और लेखा धोखाधड़ी के आरोपों की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की मांग विपक्षी पार्टियां कर रही हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार द्वारा पेश किए गए हर बजट में गरीबों के हित को प्राथमिकता दी गई. केंद्रीय बजट पेश किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संसदीय दल की पहली बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी इसे ‘चुनावी बजट’ नहीं कह रहा है. हालांकि, यह अगले लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी पूर्ण बजट है. प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट में समग्र विकास और समाज के हर वर्ग के हितों का प्रस्ताव है.

Also Read: अदाणी मामले पर आज विपक्ष की बैठक, जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर बोला हमला, JPC की मांग की

अदाणी मुद्दे पर जेपीसी की अपनी मांग के संबंध में विपक्षी दलों ने मंगलवार को रणनीति तैयार करने के लिए बैठक की है. हालांकि, विपक्षी दलों के आज संसद में गतिरोध खत्म होने की उम्मीद है. अपनी मांगों को रखने के बाद वे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेंगे. कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि आज हुई विपक्षी दलों की बैठक में ज्यादातर पार्टियों ने फैसला किया कि वे संसद की कार्यवाही में भाग लेंगे और ‘अडाणी महाघोटाले’ की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग उठाते रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version