भारतीय को ग्लोबल टेररिस्‍ट घोषित कराना चाहता था पाकिस्‍तान, इंटरनेशनल लेवल पर लगा करारा झटका

पाकिस्तान (Pakistan ) भारतीय नागरिक (Indian) वेणुमाधव डोंगरा को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN Security Council ) की कमिटी से आतंकी घोषित (Global Terrorist ) कराने की योजना बना रहा था. अमेरिका ने पाकिस्‍तान के इस प्रस्‍ताव का विरोध किया.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 24, 2020 6:45 PM

नयी दिल्‍ली : एक ओर दुनिया इस समय कोरोना संकट से जूझ रही है, तो पाकिस्‍तान भारत के खिलाफ षड्यंत्र रचने में लगा है. खबर है कि पाकिस्‍तान संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद से एक भारतीय को ग्लोबल टेररिस्‍ट घोषित कराना चाहता था, लेकिन अमेरिका ने पाकिस्‍तान की चाल को सफल नहीं होने दिया. अब पाकिस्‍तान अपनी असफलता पर छटपटा रहा है.

इंडिया टुडे के अनुसार पाकिस्तान भारतीय नागरिक वेणुमाधव डोंगरा को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की कमिटी से आतंकी घोषित कराने की योजना बना रहा था. मालूम हो संयुक्‍त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की कमिटी ने कुछ महीनों पहले जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किया था. अब पाकिस्‍तान अपनी चाल चलकर भारतीय नागरिक वेणुमाधव को फंसाना चाहता था. मालूम हो नागरिक वेणुमाधव अफगानिस्तान में एक भारतीय कंस्ट्रक्शन कंपनी में इंजीनियर हैं.

पाकिस्‍तान ने वेणुमाधव समेत चार भारतीय नागरिकों पर आतंकी हमले में शामिल होने का आरोप लगाया है. भारत के खिलाफ चाल में पाकिस्‍तान को चीन का साथ मिला हुआ है, लेकिन इंडिया टुडे के अनुसार अमेरिका ने पाकिस्‍तान के इस प्रस्‍ताव का विरोध किया.

गौरतलब है कि इससे पहले भी 2019 में अमेरिका ने पाकिस्‍तान की भारत के खिलाफ चाल को नाकाम किया था. अमेरिका ने उस समय पाकिस्‍तान के प्रस्‍ताव को आगे बढ़ने से रोक दिया था और ठोस सबूत की मांग रखी थी. उस समय पाकिस्‍तान सबूत लाने में नाकाम रहा था और उसकी चाल नाकाम हुई थी.

Also Read:
रामदेव की दवा पर बड़ा खुलासा – कोरोना की नहीं, कफ और बुखार का लिया था लाइसेंस

इधर पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय ने इस फैसले पर निराशा जतायी है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता आइशा फारूकी ने कहा, हम इस बात से निराश हैं कि पाकिस्तान के वेणुमाधव डोगरा को आतंकवादी घोषित कराने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया.

पाकिस्तान ने भारत पर लगाया हमले की साजिश रचने का बड़ा आरोप

पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बुधवार को भारत पर आरोप लगाया कि वह चीन के साथ सीमा विवाद से अपने विपक्ष का ध्यान हटाने के लिए उनके देश पर हमले की साजिश रच रहा है. भारत ने एक दिन पहले ही पाकिस्तान से कहा था कि वह नयी दिल्ली स्थित अपने उच्चायोग से कर्मचारियों की संख्या में कटौती करे. कुरैशी ने ‘जियो पाकिस्तान’ चैनल से बातचीत करते हुए कहा, भारत का रुख स्पष्ट है (सब देख सकते हैं) क्योंकि वह चीन के साथ अपने सीमा विवाद से ध्यान पाकिस्तान की ओर हटाना चाहता है.

posted by – arbind kumar mishra

Next Article

Exit mobile version