बड़ी साजिश : पाकिस्तानी एजेंसी के हनीट्रैप में यूं फंस रहे हैं भारत के युवा

Pakistan की खुफिया एजेंसी ISI अब सीमावर्ती गांवों के युवकों को Honeytrap में फांस रही है.

By संवाद न्यूज | October 10, 2020 8:16 AM

पाकिस्तान (Pakistan) की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) अब सीमावर्ती गांवों के युवकों को हनीट्रैप में फांस रही है. यह बड़ी साजिश का हिस्सा है. हनीट्रैप (Honeytrap) में फांसने के बाद पाकिस्तान की एजेंसी इन युवकों से जासूसी करवाती है. सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि पाकिस्तानी एजेंसी जवानों को फांसने के लिए भी हथकंडे अपना रही है.

जम्मू के पास सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे एक गांव से युवक की गिरफ्तारी से पाकिस्तान की साजिश का खुलासा हुआ है. पुलिस ने एक युवक को हनीट्रैप मामले में गिरफ्तार किया है. युवक के कब्जे से चार मोबाइल सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. आरोपी कई माह से सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर था. पाकिस्तान की आईएसआई से तार जुड़े होने की जानकारी पुख्ता होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवक को फेसबुक पर दुबई की एक लड़की के नाम से बनी आईडी से पहले दोस्त बनाया गया और फिर सीमावर्ती इलाकों से संवेदनशील तस्वीरें मंगवाई गईं. आरोपी के खाते में कई बार पैसे ट्रांसफर होने की बात भी सामने आई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ तेज कर दी है. सुरक्षा एजेंसियां पिछले कई महीनों से इस युवक की गतिविधियों को ट्रैक कर रहीं थीं.

पुख्ता इनपुट मिलने के बाद कुछ जानकारियों की पुष्टि करने के लिए साइबर सेल से संपर्क किया गया. साइबर सेल से पुष्टि होने के तुरंत बाद युवक को सीमावर्ती गांव अबताल काटला से पकड़ लिया गया.

बैंक खातों को खंगाल रहीं सुरक्षा एजेंसियां : पाकिस्तान की एजेंसी द्वारा युवक के खाते में फंड ट्रांसफर की सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियां उशके बैंक खातों को खंगाल रहीं हैं. एक खाते में कुछ पैसे ट्रांसफर होने की बात भी सामने आई है. खाते में कई बार पैसा ट्रांसफर और सांबा से तस्वीरें खींच बताए गए पते पर भेजने का क्रम चलता रहा. सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि इस तरह कई युवकों को फंसाया गया है. फिलहाल जांच जारी है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version