NIA की विशेष अदालत ने आतंकवादी इमरान खान पठान को 7 साल कैद की सजा सुनाई

ISIS Conspiracy Delhi Case दिल्ली में विशेष एनआईए अदालत (NIA Special Court) ने आइएसआइएस साजिश (ISIS Conspiracy) मामले में आतंकवादी इमरान खान पठान (Terrorist Imran Khan Pathan) को 7 साल कैद ( 7 Years Rigorous Imprisonment) की सजा सुनाई है. साथ ही स्पेशल कोर्ट ने उस पर आर्थिक जुर्माना भी लगाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2021 7:35 PM

ISIS Conspiracy Delhi Case दिल्ली में विशेष एनआईए अदालत (NIA Special Court) ने आइएसआइएस साजिश (ISIS Conspiracy) मामले में आतंकवादी इमरान खान पठान (Terrorist Imran Khan Pathan) को 7 साल कैद ( 7 Years Rigorous Imprisonment) की सजा सुनाई है. साथ ही स्पेशल कोर्ट ने उस पर आर्थिक जुर्माना भी लगाया है.

समाचार एजेंसी एनआइए की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में आईएसआईएस का बेस बनाने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से मुस्मिल युवकों की भर्ती करने की साजिश रची गयी थी. आतंकी इमरान खान पठान भारत में आईएसआईएस की गतिविधियां बढ़ाने के लिए साजिश में शामिल था. इस मामले में एनआईए की विशेष अदालत ने आज सुनवाई करते हुए आतंकवादी इमरान खान पठान को सात साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही उसपर आर्थिक जुर्माना भी लगाया है.

इससे पहले बीते वर्ष दिसंबर महीने में दिल्ली की एक विशेष एनआईए अदालत ने आरोपी मोहम्मद नसेर को सात साल की सश्रम कारावास और आइएसआइएस साजिश मामले में 40 हजार रुपये के जुर्माने के साथ सजा सुनाई थी. यह मामला 2015 में दर्ज किया गया था और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से ISIS के लिए मुस्लिम युवाओं की भर्ती करके भारत में अपना आधार स्थापित करने के लिए आईएसआईएस द्वारा रची गई आपराधिक साजिश से संबंधित है.

Also Read: मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार के मालिक का मिला शव, पुलिस मान रही खुदकुशी

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version