Naxal Encounter : 3 और नक्सली ढेर, साल 2025 में अबतक छत्तीसगढ़ में 284 नक्सली मारे गए
Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में तीन माओवादी ढेर कर दिए गए हैं.
Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में एक महिला माओवादी समेत तीन माओवादी ढेर कर दिए गए हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के गोलापल्ली थाना क्षेत्र के जंगल और पहाड़ी में माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर सुकमा जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दल को माओवादी विरोधी अभियान में रवाना किया गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 18 दिसंबर की सुबह से सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही. इस मुठभेड़ में अभी तक एक महिला माओवादी समेत तीन माओवादियों के मारे जाने की सूचना है. उन्होंने बताया कि अभियान पूरा होने के बाद इस संबंध में अधिक जानकारी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Naxal Encounter: सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 2 महिलाओं समेत 3 नक्सली ढेर
इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में 284 नक्सली मारे
इस कार्रवाई के साथ, इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 284 नक्सली मारे जा चुके हैं. इनमें से 255 बस्तर क्षेत्र में मारे गए, जिसमें बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा सहित सात जिले शामिल हैं. वहीं 27 अन्य रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत गरियाबंद जिले में मारे गए. राज्य के दुर्ग क्षेत्र के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में दो नक्सली मारे गए हैं.
यह भी पढ़ें : Maoist Hidma Killed : माओवादियों को बड़ी चोट, मोस्ट वांटेड हिडमा ढेर
छत्तीसगढ़ में 34 नक्सलियों ने किया सरेंडर
इससे पहले 16 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 34 नक्सलियों ने सरेंडर किया था. इनमें से 26 पर सामूहिक रूप से 84 लाख रुपये का इनाम था. बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) जितेंद्र यादव ने बताया कि सात महिलाओं सहित 34 नक्सलियों ने वरिष्ठ पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया. यह नक्सली माओवादियों की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी, तेलंगाना राज्य कमेटी और आंध्र ओडिशा सीमा डिवीजन में एक्टिव थे.
