लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 370 दीजिए और एनडीए को 400 पार कर दीजिए, जम्मू-कश्मीर में बोले पीएम मोदी

PM Narendra Modi ने करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की. इस अवसर पर उन्होंने परिवारवाद पर जमकर हमला किया.

By Amitabh Kumar | February 23, 2024 12:48 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जम्मू-कश्मीर में 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और कहा कि जम्मू-कश्मीर की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई. 70 साल के अधूरे सपने को पूरा करके हम देंगे. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में एक साथ विकास हो रहा है. अनुच्छेद 370 विकास की राह में रोड़ा थी जिसके हटने से यहां के लोगों को लाभ हुआ. पढ़ें पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें…

-जम्मू में 32,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में परियोजनाएं क्षेत्र के समग्र विकास को बढ़ावा देंगी.
-जम्मू कश्मीर में यह पहला अवसर है कि सरकार लोगों के द्वार पर पहुंची है, यह मोदी की गारंटी है कि लगातार ऐसा होता रहेगा.
-ऐसी सरकार जिसकी प्राथमिकता केवल एक परिवार का कल्याण है, वह आम जनता के कल्याण की नहीं सोच सकती है.
-मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि जम्मू-कश्मीर वंशवादी शासन से मुक्त होते जा रहा है.
-विकसित भारत का मतलब है विकसित जम्मू-कश्मीर
-पिछले 10 वर्षों में भारत में रिकॉर्ड संख्या में स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय स्थापित किये गये. अकेले जम्मू कश्मीर में 50 नये डिग्री कॉलेज स्थापित किये गये.
-अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर के विकास में मुख्य बाधा थी जिसे बीजेपी सरकार ने निरस्त कर दिया.

एनडीए को 400 पार कर दीजिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 की ताकत देखिए, 370 जाने की वजह से आज मैंने हिम्मत के साथ देशवासियों को कहा है कि अगले चुनाव में बीजेपी को 370 दीजिए और एनडीए को 400 पार कर दीजिए. अब प्रदेश का कोई भी इलाका पीछे नहीं रहेगा, सब मिलकर आगे बढ़ेंगे. परिवारवाद को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर बहुत दशकों तक परिवारवाद की राजनीति का शिकार रहा है. परिवारवादी सरकारें युवाओं के लिए योजनाएं नहीं बना सकतीं हैं. केवल अपने परिवार की सोचने वाले लोग कभी आपके परिवार की चिंता नहीं करेंगे.

32,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में शिक्षा, रेलवे, विमानन और सड़क क्षेत्रों सहित 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की जिससे राज्य में विकास को बढ़ावा मिलेगा. जम्मू से पीएम मोदी ने देशभर में 13,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास भी किया.

Next Article

Exit mobile version