Monsoon News Today: मध्यप्रदेश के बड़े हिस्से से विदा हुआ मानसून, गिरने लगा न्यूनतम तापमान

Monsoon News Today: दक्षिण-पश्चिम मानसून शनिवार को मध्यप्रदेश के बड़े हिस्से से हट गया है. इससे पिछले दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2021 10:12 PM

Monsoon News Today: दक्षिण-पश्चिम मानसून (Monsoon) के मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) से अगले दो से तीन दिनों में पूरी तरह से विदा होने की संभावना है. सामान्य तौर पर मानसून मध्यप्रदेश से 30 सितंबर के आस पास विदा होता है. इस बार 10-12 दिन आगे निकल गया है. राज्य में सुबह के वक्त न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू हो गयी है, जो इस बात का संकेत है कि सर्दी का आगाज दूर नहीं है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पीके साहा ने शनिवार को बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून शनिवार को मध्यप्रदेश के बड़े हिस्से से हट गया (Monsoon Departs) है. इससे पिछले दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) में एक से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है.

उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह भोपाल का न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जबकि पांच अक्टूबर को यह 24 डिग्री सेल्सियस था. शनिवार को इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में न्यूनतम तापमान क्रमश: 22.6, 20.4 और 21.9 तक गिर गया.

Also Read: Weather Alert: हैदराबाद में भारी बारिश के बाद अब केरल की बारी, 7 जिलों के लिए मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे मंडला, छतरपुर के नौगांव और रायसेन जिले में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, मध्यप्रदेश में अधिकतम या दिन के तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गयी है. राज्य में आसमान साफ होने के कारण तापमान एक से दो डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है.

शनिवार शाम साढे पांच बजे ग्वालियर में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साहा ने कहा कि मानसून के अगले दो से तीन दिनों में मध्यप्रदेश से पूरी तरह से विदा होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अपने निर्धारित समय से सात दिन पहले 10 जून को मध्यप्रदेश पहुंच था और इस बार इसकी वापसी सामान्य तारीख 30 सितंबर से 11-12 दिन आगे निकल जाने की संभावना है.

उन्होंने कहा कि इस बार यह थोड़ा लंबा खिंच गया, क्योंकि यह आमतौर पर जून के पहले दिन शुरू होता है और सितंबर के आखिरी दिन समाप्त होता है. आईएमडी के एक अन्य वरिष्ठ मौसम विज्ञानी जीडी मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश में इस मानसून में राज्य में औसत से थोड़ी अधिक बारिश हुई है, क्योंकि वर्ष 2021 का मानसून सीजन आधिकारिक तौर पर 30 सितंबर को समाप्त हो गया है.

मानसून में मध्यप्रदेश में हई 940.6 मिमी बारिश

उन्होंने बताया कि एक जून से 30 सितंबर की सुबह तक राज्य में 940.6 मिलीमीटर की सामान्य बारिश के मुकाबले इस बार 945.2 मिमी बारिश हुई. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के उत्तरी भाग में इन तीन जिलों में मानसून के दौरान भरपूर बारिश हुई तथा ग्वालियर और चंबल संभाग अगस्त माह में बाढ़ की चपेट में भी आये. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर मध्यप्रदेश के 11 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई, जबकि नौ जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई.

एजेंसी इनपुट के साथ

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version