हर महीने महिलाओं को मिलेंगे एक हजार रुपये, पंजाब मिशन पर निकले अरविंद केजरीवाल ने की ये बड़ी घोषणा

अपने संबोधन में अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर जमकर हमला बोला और कहा कि एक नकली केजरीवाल पूरे देश में घूम रहा है. मैं जो भी वादा यहां करता हूं वह उसे दोहराता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2021 5:48 PM

अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हम 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को एक हजार रुपये महीना सहायता के रूप में देंगे. अगर उस परिवार में तीन महिला सदस्य होंगी तो तीनों को एक-एक हजार रुपये दिया जायेगा. यह विश्व का सबसे बड़ा महिला सशक्तीकरण का कार्यक्रम होगा. उक्त बातें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज मोगा में चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए कही.

अपने संबोधन में अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर जमकर हमला बोला और कहा कि एक नकली केजरीवाल पूरे देश में घूम रहा है. मैं जो भी वादा यहां करता हूं वह उसे दोहराता है. लेकिन आप जान लीजिए कि सिर्फ एक आदमी है केजरीवाल जो आपके बिजली बिल को जीरो पर ला सकता है. इसलिए इस नकली केजरीवाल से बचें.


Also Read: सानिया मिर्जा के बेटे इजहान की तबीयत खराब, शोएब मलिक बांग्लादेश दौरा छोड़कर दुबई रवाना

अरविंद केजरीवाल ने महिला सशक्तीकरण के लिए उन्हें एक हजार रुपये दिये जाने की योजना पर बयान देते हुए कहा कि योजना से वैसी लड़कियों को फायदा होगा जो पढ़ना चाहती हैं, लेकिन पैसे की कमी के कारण पढ़ नहीं पा रही हैं. महिलाएं आर्थिक रूप से सबल होंगी और अपनी छोटी -छोटी जरूरतों को पूरा कर पायेंगी.

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज मोगा से पंजाब मिशन का आगाज किया. आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पंजाब में अपना पूरा जोर लगा रही है और कई लोक लुभावन घोषणाएं कर चुकी है.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version