Maharashtra Political Crisis : महाराष्ट्र में गिर जाएगी उद्धव सरकार ? शरद पवार से मुलाकात के बाद अमित शाह ने कही ये बात

Maharashtra Political Crisis : महाराष्ट्र में इन दिनों राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी (NCP) संकट के दौर से गुजर रही है. एनआइए ( NIA) एंटीलिया और सचिन वाजे मामले की जांच में जुटी हुई है. मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगा दिये हैं. इन सबके बीच एक ऐसी खबर आ रही है जिससे महाराष्ट्र की राजनीति में हडकंप मच गया है.amit shah, sharad pawar, amit shah sharad pawar meeting, Anil Deshmukh, Maharashtra, NCP, Sachin Vaze

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2021 10:25 AM
  • शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की

  • एनआइए ( NIA) एंटीलिया और सचिन वाजे मामले की जांच में जुटी हुई है

  • ‘सब कुछ सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है :अमित शाह

Maharashtra political crisis : महाराष्ट्र में इन दिनों राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी (NCP) संकट के दौर से गुजर रही है. एनआइए ( NIA) एंटीलिया और सचिन वाजे मामले की जांच में जुटी हुई है. मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगा दिये हैं. इन सबके बीच एक ऐसी खबर आ रही है जिससे महाराष्ट्र की राजनीति में हडकंप मच गया है.

दरअसल खबर ये आई है कि एनसीपी के दो दिग्गज नेताओं शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. ऐसे में महाराष्ट्र की राजनीति में चल रहे घमासान के बीच इस मुलाकात ने सूबे की राजनीति में एक नई सुगबुगाहट पैदा कर दी है. हालांकि मुलाकात के बीच की वजह सामने नहीं आ सकी है. एक मीडिया बातचीत के दौरान जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से इस मुलाकात के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि ‘सब कुछ सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है.’

अब सबकी शाह ने इस मुलाकात की खबर से इनकार नहीं किया है तब सूत्रों की इस खबर को और बल मिल चुका है. इधर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने पार्टी प्रमुख शरद पवार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच मुलाकात का रविवार को खंडन किया है.

मलिक ने आरोप लगाया कि इस तरह की बातें करके “भ्रम” पैदा करना भाजपा का तरीका है. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से झूठी जानकारी है जो कुछ लोगों ने भ्रम पैदा करने के लिए जानबूझकर फैलाई है. भाजपा कुछ भ्रम पैदा करना चाहती है. ऐसी कोई मुलाकात नहीं हुई है. पवार का शाह से मिलने का कोई कारण नहीं है.

यहां चर्चा कर दें कि राजनीतिक गलियारों में इस तरह की अटकलें हैं कि शाह शनिवार को अहमदाबाद में शीर्ष उद्योगपति के आवास पर पवार और प्रफुल्ल पटेल से मिले हैं. शाह ने रविवार को दिल्ली में प्रेस वार्ता में कथित मुलाकात के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि हर चीज़ को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version