Farmers Protest : किसान संगठनों के चक्का जाम का कांग्रेस ने किया समर्थन, कहा- नए कृषि कानून वापस होने चाहिए

Farmers Chakka Jam Latest Updates: तीन नये कृषि कानूनों के विरोध में दो राज्यों और दिल्ली को छोड़कर देश भर में किसान शनिवार को चक्का जाम करेंगे. खास बात यह है कि कांग्रेस पार्टी ने भी कल किसान संगठनों द्वारा किए जाने वाले चक्का जाम का समर्थन किया है. बता दें कि केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ करीब ढाई महीने किसानों का आंदोलन जारी है. वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा ने चक्का जाम का एलान करते हुए कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में कोई चक्का जाम नहीं होगा. दिल्ली के अंदर जाने वाली सभी सड़कें खुली रहेंगी. यहां किसानों का विरोध पहले से ही जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2021 7:54 PM

Farmers Chakka Jam Latest Updates: तीन नये कृषि कानूनों के विरोध में दो राज्यों और दिल्ली को छोड़कर देश भर में किसान शनिवार को चक्का जाम करेंगे. खास बात यह है कि कांग्रेस पार्टी ने भी कल किसान संगठनों द्वारा किए जाने वाले चक्का जाम का समर्थन किया है. बता दें कि केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ करीब ढाई महीने किसानों का आंदोलन जारी है. वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा ने चक्का जाम का एलान करते हुए कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में कोई चक्का जाम नहीं होगा. दिल्ली के अंदर जाने वाली सभी सड़कें खुली रहेंगी. यहां किसानों का विरोध पहले से ही जारी है.

वहीं, किसानों के चक्का जाम के दौरान किसी अनहोनी से बचने के लिए प्रशासन भी तैयारी में जुटा हुआ है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि जो लोग यहां नहीं आ पाए वो अपने-अपने जगहों पर कल चक्का जाम शांतिपूर्ण तरीके से करेंगे. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कल यानी 6 फरवरी सिर्फ दिल्ली और दो राज्यों यूपी और उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं होगा. कृषि कानूनों के खिलाफ किसान प्रदर्शन & Kisan Andolan Live News से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

उधर, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि सरकार को अपना अहंकार छोड़कर तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस छह फरवरी को किसान संगठनों द्वारा आहूत चक्का जाम का समर्थन करेगी. वहीं, दिल्ली में हरियाणा के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक के बाद पार्टी के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बैठक में हमने किसानों के आंदोलन का समर्थन करने की बात कही है. हमारी पार्टी का निर्णय है कि नए कृषि कानून वापस होने चाहिए. कांग्रेस किसानों के साथ है.

इन सबके बीच, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि देश का किसान संगठित है औ कल देशभर में चक्का जाम है. जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं होंगे, लोकसभा में हमारा विरोध जारी रहेगा. हम सड़क से लेकर लोकसभा तक किसानों के लिए लगे रहेंगे.

Also Read: Kisan Andolan : नए कृषि कानूनों को रद्द करने के सिवा कुछ भी मंजूर नहीं, जयंत चौधरी बोले- किसानों के खिलाफ सरकार की कठोर रणनीति काम नहीं आएगी

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version