Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला, बिहार निवासी मजदूर की मौत, दो अन्य घायल

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को आतंकियों के ग्रेनेड हमले में एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2022 6:50 AM

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को आतंकियों के ग्रेनेड हमले में एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आतंकी हमले में मरने वाले मजदूर की पहचान बिहार के परसा निवासी मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है. वहीं, घायलों की पहचान बिहार के रामपुर निवासी मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद मजबूल के रूप में हुई है. दोनों की हालत स्थिर है.

सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा

इससे पहले कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि आतंकवादियों ने पुलवामा के गदूरा इलाके में बाहर से आये श्रमिकों पर ग्रेनेड फेंके. इस आतंकी घटना में एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गये. फिलहाल पूरे इलाके को घेर लिया गया है. इस साल की शुरुआत में आतंकियों ने गैर स्थानीय श्रमिकों पर हमले बढ़ा दिया थे, लेकिन इस तरह के लक्षित हमलों में पिछले करीब दो महीने से कमी आई थी.


आर्टिकल 370 हटाए जाने की चौथी बरसी से पहले किया गया हमला

आतंकियों ने यह ग्रेनेड हमला ऐसे समय पर किया है, जब देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और 10-11 दिन बाद स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इसके अलावा, शुक्रवार 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने की चौथी बरसी भी है.

Also Read: Jammu Kashmir: आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, कुपवाड़ा में 3 आतंकी गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version