Viral Video: जिंदा मेंढ़कों से बनाकर हार महिला ने गले में पहना, वीडियो देखकर घूम जाएगा दिमाग
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बहुत ही अजीबो-गरीब वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ने जिंदा मेंढ़कों से गहना बनाकर उसे गले में हार की तरह पहनकर रखा है, इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों को चौंका कर रख दिया है. देखिए इस वीडियो को.
Viral Video: हर दिन सोशल मीडिया पर हजारों वीडियो वायरल होते हैं. इनमें से कई वीडियो इतने अजीब होते हैं कि उन्हें देखकर कभी हैरानी होती है, तो कभी मन में तरह-तरह के सवाल उठते हैं. ऐसा ही एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक महिला ने जिंदा मेंढ़कों को गहने की तरह पहनकर रखा है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला ने एक मेंढ़क को मांगटीके की तरह सिर पर लटकाकर रखा है तो अन्य तीन मेंढ़कों को हार की तरह पतली रस्सी से बांधकर गले में पहनकर रखा है. महिला के इस अजीबो-गरीब कारनामे को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोग जहां महिला की इस हरकत पर हंसते नजर आ रहे है, तो वहीं कई लोगों ने महिला की इस हरकत पर नाराजगी जताई है. लोगों ने लिखा है कि इस तरह वीडियो या किसी भी कारण से किसी भी जीव को परेशान करना बुरा है.
यह भी पढ़े: Viral Video: भोजन के लिए दो कुत्तों में चलता रहा भीषण युद्ध, तीसरे ने चट कर दी थाली, हंसना मना है!
