Indian Railways News/IRCTC: होली पर घर जाने के लिए नहीं होगी टेंशन, कुछ ऐसी है रेलवे की तैयारी

IRCTC Indian railways news | Irctc Holi special train| Check full list of special train in Holi 2021 होली के समय सभी लोग अपने-अपने घर जाना चाहते हैं इसके कारण ट्रेन टिकट मिलने में काफी परेशानी होती है. खास कर झारखंड बिहार और यूपी के यात्रियों के लिए समस्याएं और भी बढ़ जाती है. यात्रियों को होने वाली इस परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे ने इस बार खास तैयारी की है. रेलवे ने पूरे देश में स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा है. रेलवे की ओर से बताया गया है कि मुख्य रुप से लखनऊ-छपरा, छपरा-फर्रुखाबाद, दिल्ली-जोधपुर, लखनऊ-चंडीगढ़ और अहमदाबाद-श्री माता वैष्णों देवी कटरा के बीच चलने वाली ट्रेनें चलायीं जाएंगी. सभी ट्रेन आरक्षित श्रेणी वाली हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2021 8:20 AM
  • होली पर अब घर जाने के लिए नहीं होगी परेशानी

  • रेलवे ने की स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा

  • देश के हर एक हिस्से के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

होली के समय सभी लोग अपने-अपने घर जाना चाहते हैं इसके कारण ट्रेन टिकट मिलने में काफी परेशानी होती है. खास कर झारखंड बिहार और यूपी के यात्रियों के लिए समस्याएं और भी बढ़ जाती है. यात्रियों को होने वाली इस परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे ने इस बार खास तैयारी की है. रेलवे ने पूरे देश में स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा है. रेलवे की ओर से बताया गया है कि मुख्य रुप से लखनऊ-छपरा, छपरा-फर्रुखाबाद, दिल्ली-जोधपुर, लखनऊ-चंडीगढ़ और अहमदाबाद-श्री माता वैष्णों देवी कटरा के बीच चलने वाली ट्रेनें चलायीं जाएंगी. सभी ट्रेन आरक्षित श्रेणी वाली हैं.

दिल्ली से जोधपुर के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन
दिल्ली से जोधपुर के लिए स्पेशल ट्रेन मंगलवार से चलेगी. ट्रेन संख्या 09457 पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रोज रात 9:20 बजे जोधपुर के लिए रवाना होगी. दिल्ली वापसी के लिए यह ट्रेन 09457 जोधुपर से रोज रात 8:10 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 6:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी. दिल्ली से जोधपुर के बीच में इस ट्रेन का ठहराव अप और डाउन दोनो समयय गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कूचामन सिटी, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू और गुरूग्राम स्टेशन पर होगा.

Also Read: दोहरायी गयी ऑस्कर जीतने की कामयाबी, गोल्डन ग्लोब में दिखा इस कोरियाई फिल्म का जादू

चंडीगढ़ से लखनऊ के लिए स्पेशल ट्रेन
चंडीगढ़ से लखनऊ के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन मंगलवार से होगा. चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 05012 रोजाना शाम 5:15 मिनट पर लखनऊ के लिए रवाना होगी और सुबह 9:10 बजे पहुंचेगी. फिर वापसी के लिए यह ट्रेन चंडीगढ़ से रात के 11 बजकर 55 मिनट पर चलेगी बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 3 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. अपने रूट में इस ट्रेन का स्टोपेज अंबाला कैन्ट, जगाधरी कारखाना, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, रुड़की, मौजम्मपुर नारायण, बासी किरतपुर, बिजनौर, हल्दौर, चांद सियाऊ, मंडी धनौरा, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, चंदौसी, शाहजहांपुर और हरदोई स्टेशन पर होगा.

लखनऊ-छपरा-लखनऊ सप्ताह में चार दिन चलेगी
4 मार्च शुक्रवार से ट्रेन संख्या (05054/05053) लखनऊ-छपरा-लखनऊ सप्ताह में चार दिन चलेगी. रास्ते में इस ट्रेन का ठहराव ट्रेन बादशाहनगर, गोमती नगर, फैजाबाद, अयोध्या, शाहगंज, जौनपुर, वाराणसी, औनरीहार, गाजीपुर सिटी, युसुफपुर, बलिया और सुरेमनपुर स्टेशन पर ठहरेगी.

छपरा-फर्रुखाबाद-छपरा के लिए ट्रेन
छपरा-फर्रुखाबाद-छपरा मंगलवार से मंगलवार से ट्रेन संख्या 05083/05084 सप्ताह में चार दिन चलेगी. इस दौरान यह ट्रेन ट्रेन गौतम स्थान, मांझी, सुरेमनपुर, रेवती, सहतवारपुर, बलिया, चिलकाहार, रासरा, रतनपुरा, इंद्रा जंक्शन, मऊ जंक्शन, मोहम्मदाबाद, आजमगढ़, सरायमीर, खोरसन रोड, शाहगंज, अकबरपुर, गोसाईगंज, अयोध्या, फैजाबाद, रुदौली, दरयाबाद, बाराबंकी, बादशाहनगर, लखनऊ सिटी, ऐशबाग, उन्नाव, कानपुर सेंट्रल, कानपुर अनवरगंज और कन्नौज स्टेशन पर रूकेगी.

Also Read: Coronavirus India: देश में एक सप्ताह के बाद आये 15000 से कम नये केस, महाराष्ट्र में नहीं थम रही रफ्तार

अहमदाबाद-श्री माता वैष्णों देवी कटरा-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
अहमदाबाद से श्री माता वैष्णों देवी कटरा के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन फिर कटरा से वापस अहमदाबाद आयेगी. इस दौरान अपने पूरे रूट में यह ट्रेन साबरमती, मेहसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, रानी, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार, सिरसा, बठिंडा, फिरोजपुर, जालंधर सिटी, ब्यास, अमृतसर, बटाला, जम्मू तवी और ऊधमपुर स्टेशन पर ठहरेगी. रेलवे ने होली पर देश भर में स्पेशल ट्रेन चलाने तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version