क्या धौनी खेलेंगे करियर का अंतिम आईपीएल, चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने कही ये बड़ी बात…

Indian Premier League 2021 : क्रिकेट के मैजिक गेम आईपीएल की कल यानी नौ अप्रैल से शुरुआत हो जायेगी. आईपीएल की टीमों में सबसे ज्यादा चर्चा जिस टीम की होती है वह है चेन्नई सुपर किंग्स और उसके कप्तान महेंद्र सिंह धौनी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2021 10:02 PM
  • चेन्नई का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ

  • जडेजा लंबे के रेस्ट के बाद टीम से जुड़ेंगे

  • पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स प्लेआॅफ भी नहीं खेल पायी थी

Indian Premier League 2021 : क्रिकेट के मैजिक गेम आईपीएल की कल यानी नौ अप्रैल से शुरुआत हो जायेगी. आईपीएल की टीमों में सबसे ज्यादा चर्चा जिस टीम की होती है वह है चेन्नई सुपर किंग्स और उसके कप्तान महेंद्र सिंह धौनी.

यह धौनी के करियर का अंतिम आईपीएल नहीं

इस बार के आईपीएल में भी यह चर्चा सबसे गरम है कि क्या 2021 का आईपीएल महेंद्र सिंह धौनी का अंतिम आईपीएल होगा? Indian express के इस सवाल का जवाब देते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह धौनी का अंतिम आईपीएल होगा. हालांकि उन्होंने यह कहा कि यह मेरी अपनी राय है, लेकिन धौनी अभी पूरी तरह से फिट हैं और हमें कोई दूसरा और नहीं दिख रहा है.

कोरोना  प्रोटोकाॅल का होगा पूरी तरह से पालन

चेन्नई के सीईओ ने कहा कि टीम ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. यह आईपीएल कोरोना महामारी के बीच खेला जा रहा है. इसलिए कोरोना प्रोटोकाॅल का पूरा पालन हो रहा है. गौरतलब है कि 10 तारीख को चेन्नई का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलेगा. रविंद्र जडेजा काफी समय के बाद टीम में होंगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे ऐसी उम्मीद टीम को है. पुजारा का सलेक्शन भी टीम में हुआ है और यह बेहतर निर्णय साबित हो सकता है.

Also Read: नक्सलियों ने CRPF कमांडो को रिहा किया,कैंप पहुंचे, पत्नी ने कहा-ये मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन
टीम रणनीति तैयार

पिछला सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बहुत खराब गया था और टीम प्लेआॅफ तक भी नहीं पहुंच पायी थी, इस बार धौनी टीम को किस मुकाम पर लेकर जायेंगे, इस सवाल के जवाब में विश्वनाथ ने कहा कि हम टूर्नामेंट से पहले अपनी रणनीति बना लेते हैं, जो हमने बना ली है. टीम अच्छे शेप में है, हमारे कुछ खिलाड़ी कोरोना पाॅजिटिव हुए हैं, जो हमारे लिए चुनौती है, लेकिन हमारे हाथ में कुछ भी नहीं है.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version