IMD Alert: 30 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक बिगड़ा रहेगा मौसम, कड़ाके की ठंड- शीतलहर और कोहरे का अलर्ट
IMD Alert: देश के कई हिस्सों में मौसम के तेवर तल्ख हैं. मौसम विभाग के कई राज्यों के लिए कड़ाके की ठंड, शीतलहर और कोहरा का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली, यूपी, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा समेत कई और इलाकों में ठंड का प्रकोप जारी रह सकता है. एक नजर डालते हैं आगामी दिनों में देश-भर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
IMD Alert: देश के अधिकांश हिस्सों में मौसम के तल्ख तेवर नजर आ रहे हैं. पूर्वी, पश्चिमी, उत्तर, पूर्वोत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में घना कोहरा, कोल्ड वेव और बर्फबारी का दौर जारी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी रात और सुबह के समय तक घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 1 जनवरी के बाद से कई इलाकों में कोहरे में थोड़ी कमी आ सकती है. आईएमडी के मुताबिक जम्मू, उत्तरी मध्य प्रदेश में 30 दिसंबर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार में 5 जनवरी, अरुणाचल प्रदेश में 31 दिसंबर, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर में 3 जनवरी, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा में 3 जनवरी, गंगीय पश्चिम बंगाल में 31 दिसंबर से 3 जनवरी के दौरान और झारखंड में 31 दिसंबर सुबह और रात के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
कोल्ड वेव की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 31 दिसंबर तक शीत दिवस से भीषण शीत दिवस की स्थिति और हिमाचल प्रदेश में 31 दिसंबर और 1 जनवरी भारी कोल्ड वेव की स्थिति रह सकती है. वहीं उत्तराखंड में 29 से 30 दिसंबर, बिहार में 29 से 31, झारखंड में 29 दिसंबर को कुछ जगहों पर शीत दिवस की स्थिति रहने की बहुत संभावना है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी मध्य प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में 30 दिसंबर तक, ओडिशा में 31 दिसंबर तक शीतलहर की स्थिति रहने की बहुत संभावना है.
दिल्ली में घना कोहरा, वायु गुणवत्ता फिर गंभीर श्रेणी में पहुंची
दिल्ली में बीते सोमवार को घने कोहरे की वजह से कई इलाकों में दृश्यता में भारी गिरावट आई और हवाई अड्डे पर विमान परिचालन प्रभावित हुआ. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज यानी मंगलवार को सुबह और शाम के समय घने कोहरे की संभावना जताई है. आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि राजधानी में आज घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मंगलवार को अधिकतम तापमान लगभग 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
उत्तराखंड में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तराखंड की ऊंची चोटियों पर आने वाले दिनों में बर्फबारी की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के बनने से उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में ऊंचाई वाले स्थानों पर मंगलवार से दो जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश और बर्फवारी हो सकती है. देहरादून मौसम केंद्र के निदेशक डॉ सीएस तोमर ने बताया “पश्चिमी विक्षोभ अभी सक्रिय है और तीस दिसंबर से दो जनवरी तक प्रदेश में हल्की बारिश तथा 3200 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है.
ओडिशा में शीतलहर का कहर
आईएमडी के अनुसार ओडिशा में शीतलहर का प्रकोप जारी है. पूरे राज्य में कम से कम 13 जगहों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ. मौसम विज्ञान विभाग ने पांच दिनों की चेतावनी जारी किया है. आईएमडी के अनुसार कंधमाल जिले के जी उदयगिरि में सबसे कम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार कंधमाल जिला राज्य में सबसे ठंडा स्थान बना हुआ है. आईएमडी ने सुंदरगढ़, संबलपुर, अंगुल, ढेंकानाल, कालाहांडी, कंधमाल और नयागढ़ सहित कई जिलों में सुबह के समय घने कोहरे का भी अनुमान जाहिर किया है.
झारखंड के कई हिस्सों में शीत लहर और घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग के रांची स्थित केंद्र ने झारखंड के कई हिस्सों में शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी और रांची के लिए शीत लहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में मंगलवार को भी भीषण ठंड का प्रकोप जारी रहने की संभावना है. रांची के पास स्थित कांके राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, हजारीबाग और कोडरमा सहित छह जिलों में घने कोहरे के साथ शीत दिवस के लिए और गिरिडीह, देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ सहित अन्य छह जिलों में केवल घने कोहरे के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप, कई स्थानों पर पारा 10 डिग्री से नीचे
राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में ठंड की स्थिति बनी हुई है. सीकर जिले के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राज्य में शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है. दौसा में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अलवर में पारा 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. (इनपुट भाषा)
Also Read: Cold Alert: अगले 72 घंटे में घने से बहुत घना कोहरा, दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में कोल्ड अलर्ट
