Hyderabad Civic Polls : हैदराबाद निकाय चुनाव में भाजपा ने लगाई ताकत, वोट मांगेंगे अमित शाह-जेपी नड्डा, विपक्षी दलों पर हमला करेंगे सीएम योगी, मुकाबला होगा दिलचस्प

हैदराबाद के निकाय चुनाव (Hyderabad Civic Polls) इस बार बेहद दिलचस्प होने जा रहे हैं जिसपर पूरे देश की नजर टिक चुकी है. दरअसल भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा (BJP) मेयर की कुर्सी पर काबिज होने के लिए पूरा दमखम लगा रही है. यही वजह है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के साथ-साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath ) भी चुनाव प्रचार के लिए हैदराबाद पहुंचेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2020 12:54 PM

हैदराबाद के निकाय चुनाव (Hyderabad Civic Polls) इस बार बेहद दिलचस्प होने जा रहे हैं जिसपर पूरे देश की नजर टिक चुकी है. दरअसल भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा (BJP) मेयर की कुर्सी पर काबिज होने के लिए पूरा दमखम लगा रही है. यही वजह है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के साथ-साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath ) भी चुनाव प्रचार के लिए हैदराबाद पहुंचेंगे.

भाजपा ने लोगों को लुभाने के लिए अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि वह महानगर में हाल के समय में बारिश से प्रभावित हर परिवार को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता, 100 यूनिट से कम खपत वाले परिवारों को नि:शुल्क बिजली, महानगर की बसों और मेट्रो ट्रेन में महिलाओं को मुफ्त में सफर की सुविधा देने का काम करेगी.

Also Read: India China Tension : भारत और चीन के बीच होगा युद्ध ? जीरो से भी नीचे तापमान लेकिन डटे हैं भारत के जवान

भाजपा का घोषणा पत्र में और क्या : दरअसल हैदराबाद के नगर निकाय चुनावों के लिए जारी घोषणापत्र में भाजपा ने वादों की झडी लगा दी है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने घोषणापत्र जारी किया और कहा कि केंद्र की सलाह के मुताबिक सभी को कोविड-19 टीका मुहैया कराया जाएगा. इसने कहा कि महानगर में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी योजना तैयार की जाएगी, जिसमें महानगर में हर किसी को मुफ्त में वायरस की जांच की सुविधा मिलेगी. घोषणापत्र में नि:शुल्क पेयजल आपूर्ति, हर वर्ष तीन नये महिला थानों का निर्माण और महिलाओं के लिए हर एक किलोमीटर पर शौचालय का निर्माण, महामारी के दौरान ऑनलाइन शिक्षा तक पहुंच में आ रही दिक्कतों को देखते हुए सरकारी स्कूलों के छात्रों को नि:शुल्क टैबलेट का भी वादा किया गया है.

मुख्यमंत्री योगी का रोड शो : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को हैदराबाद में निकाय चुनाव प्रचार के लिए पहुंचेंगे. केरल, कर्नाटक, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, गुजरात मध्य प्रदेश के साथ बिहार तथा दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने वाले योगी आदित्यनाथ अब हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करते नजर आएंगे. जानकारी के अनुसार योगी 28 नवंबर को एक दिवसीय दौरे पर हैदराबाद पहुंचेंगे और यहां वे एक राजनीतिक रैली को संबोधित करेंगे. आदित्यनाथ निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में पहले एक रोड शो करेंगे. रोड शो के समापन के बाद वह एक जनसभा में शामिल होंगे.

Also Read: राजकोट के कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग, पांच की झुलस कर मौत, कोरोना संक्रमितों का चल रहा था इलाज

एक दिसंबर को मतदान : आपको बता दें कि ग्रेटर हैदराबाद म्‍युनिसिपल कार्पोरेशन (GHMC) की 150 निकाय सीटों के लिए एक दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. निगम का इस साल का बजट 5,380 करोड़ रुपये होगा.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version