Heavy Rain Warning: 29,30 नवंबर और 1 दिसंबर को भारी से बहुत भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Heavy Rain Warning: साइक्लोन दित्वा के कारण कई इलाकों में भयंकर बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि तूफान के कारण 28 से 30 नवंबर के दौरान तमिलनाडु और पुडुचेरी में और 29 नवंबर से 1 दिसंबर के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है.

Heavy Rain Warning: देश में जल्द ही एक और चक्रवाती तूफान की एंट्री होने वाली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि देश के तूफान दित्वा के कारण एक बार फिर मौसम करवट लेगा. कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक चक्रवाती तूफान फिलहाल श्रीलंका के तटीय इलाके और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर है. अगले 24 से 48 घंटों में इसकी भारत में दस्तक हो सकती है. तूफान के कारण तमिलनाडु और पुडुचेरी में 28 से 30 नवंबर के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में 29 नवंबर से 1 दिसंबर के दौरान बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा तूफान

मौसम विभाग के मुताबिक तटीय श्रीलंका और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दित्वा तूफान (Cyclone Ditwah) बीते 6 घंटे में 4 kmph की स्पीड से धीरे-धीरे उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. आज (28 नवंबर) को दोपहर के समय यह तूफान देशांतर 8.4° नॉर्थ और अक्षांश 81.0° ईस्ट के पास श्रीलंका के त्रिंकोमाली से लगभग 30 km दक्षिण-पश्चिम में स्थित था. इसकी दूरी भारत के कराईकल से 310 किमी दक्षिण-दक्षिण-पूर्व में और पुडुचेरी से 420 किमी दक्षिण-दक्षिण-पूर्व में और चेन्नई से 520 किमी थी. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इसके श्रीलंका तट और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी से होते हुए उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ते रहने और 30 नवंबर की सुबह तक उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और उससे सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों के पास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की बहुत संभावना है.

इन राज्यों में भयंकर बारिश की संभावना

भारत मौसम विज्ञान के मुताबिक चक्रवाती तूफान दित्वा के कारण 28 से 30 नवंबर के दौरान तमिलनाडु और पुडुचेरी में और 29 नवंबर से 1 दिसंबर के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश होने की संभावना है. कई जगहों पर बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलने की संभावना है.

भीषण सर्दी की चपेट में आधा भारत

दक्षिण भारत के कई राज्यों में भयंकर बारिश हो रही है. आगामी दिनों में और वर्षा की संभावना है. वहीं उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों तक उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. अगले 48 घंटों के बाद मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है. फिलहाल ठंड जारी रह सकती है. पूर्वी भारत में अगले 4 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.

Read Also: Cyclone Ditwah: 48 घंटे में तूफान दित्वा का दिखा सकता है भयावह रूप, ऊंची लहरें और तेज हवाएं, भयंकर बारिश के आसार

Cyclone in Sri Lanka: तूफानी तबाही से त्रस्त श्रीलंका की मदद को आगे आया भारत, ऑपरेशन सागर बंधु के जरिए दी सहायता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Pritish Sahay

12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >