Gujarat Election Result: चुनावी नतीजे देख पीएम मोदी हुए भावुक, कहा- गुजरात की जन शक्ति को नमन

Gujarat Election Result: गुजरात में बीजेपी को मिला शानदार जीत से पार्टी में हर ओर जश्न का माहौल है. पीएम मोदी से लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रचंड बहुमत के लिए गुजरात की जनता का आभार जता रहे हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस ऐतिहासिक जीत के लिए गुजरात की जनता को बधाई दी है.

By Pritish Sahay | December 8, 2022 5:36 PM

Gujarat Election Result: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत से पूरी पार्टी में जश्न का माहौल है. ढोल नगाड़ों के साथ पार्टी नेता और कार्यकर्ता खुशी मना रहे हैं. चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत से पीएम मोदी भी खुश हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ‘अभूतपूर्व चुनाव परिणामों को देखकर मैं बहुत अधिक भावनाओं से अभिभूत हूं. लोगों ने विकास की राजनीति का आशीर्वाद दिया और साथ ही इच्छा व्यक्त की कि वे चाहते हैं कि यह गति और तेज गति से चलती रहे. मैं गुजरात की जन शक्ति को नमन करता हूं’.

बीजेपी ने दर्द की रिकॉर्ड तोड़ जीत: गुजरात चुनाव 2022 में बीजेपी ने प्रदेश में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया है. रुझानों में पार्टी 156 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. पीएम मोदी भी नतीजे देख खुशी से फूले नहीं समा रहे. उन्होंने प्रचंड जीत के लिए गुजरात की जनता का आभार जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि इस ऐतिहासिक चुनाव परिणाम देखकर भावुक हो गया हूं. गुजरात की जनता ने विकास की राजनीति को अपना आशीर्वाद दिया है.

अमित शाह ने जताया गुजरात की जनता का आभार: गुजरात चुनाव में मिली प्रचंड जीत का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी स्वागत किया है. उन्होंने चुनाव में मिली प्रचंड बहुमत के लिए गुजरात की जनता को नमन किया है. शाह ने ट्वीट कर कहा कि गुजरात ने हमेशा से इतिहास रचा है.  शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीते दो दशक से ज्यादा समय से बीजेपी ने विकास का काम किया है. आज गुजरात की जनता ने बीजेपी को आशीर्वाद देकर जीत के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये. अमित शाह ने कहा कि यह नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल में जनता के अटूट विश्वास की जीत है.

हार पर क्या बोले खरगे: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जितनी बड़ी जीत मिल रही है कांग्रेस उतनी ही बड़ी हार से सामना कर रही है. पार्टी की जबरदस्त हार पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि हार तो हो गया है, मैं उसका श्रेय नहीं ले रहा हूं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जीत और हार होती है. यह हमारी वैचारिक लड़ाई है. हम कमियों को सुधारें और लड़ाई जारी रखेंगे.

Also Read: Himachal Chunav Result: सीएम जयराम ठाकुर देंगे इस्तीफा, कहा- जनादेश का सम्मान, वादों को पूरा करे कांग्रेस