Chhattisgarh: अस्पताल की लचर व्यवस्था ने छीन ली चार नवजात बच्चों की सांसें! हुआ हंगामा, जानिए पूरा मामला

छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज की, जहां वेटिंलेटर बंद होने के चलते 4 नवजात बच्चों की मौत हो गई. बता दें कि इस दर्दनाक घटना के बाद बच्चों की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों के द्वारा अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

By Aditya kumar | December 5, 2022 1:48 PM

Chhattisgarh: अस्पताल एक ऐसी जगह है जहां लोगों को नयी जिंदगी मिलती है. लेकिन ये घटना छत्तीसगढ़ के एक ऐसे अस्पताल की है जिसकी कुव्यवस्था के कारण चार नई जिंदगी खत्म हो गयी. मामला है छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज की, जहां वेटिंलेटर बंद होने के चलते 4 नवजात बच्चों की मौत हो गई. बता दें कि इस दर्दनाक घटना के बाद बच्चों की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों के द्वारा अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

अचानक अस्पताल में बिजली बंद होने से वेटिंलेटर बंद हो गया

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार देर रात की बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि रात में अचानक अस्पताल में बिजली बंद हो गई. इसके चलते वेटिंलेटर बंद हो गया और चार बच्चों की मौत हो गई. इस घटना के बाद अस्पताल में अफरा तफरी मच गयी. हर कोई इस हृदय हिदारक घटना को सुनकर स्तब्ध है. खबरों की मानें तो सरगुजा कलेक्टर मौके पर पहुंचकर मातृ शिशु वार्ड का निरीक्षण किया. मौके पर स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन की टीम भी पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्री भी रायपुर से अम्बिकापुर के लिए रवाना हो गए हैं.

Also Read: PM Modi Casts Vote: हर बार लोकतंत्र के त्योहार में शामिल होते है PM मोदी, देखें पिछले दस साल की तस्वीरें

राज्य स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य सचिव को जांच दल गठित करने का निर्देश दिया

इस घटना पर बयान देते हुए राज्य स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड के एसएनसीयू वार्ड में कथित तौर पर 4 घंटे बिजली कटने से बीती रात 4 शिशुओं की मौत हो गई. मैंने स्वास्थ्य सचिव को जांच दल गठित करने का निर्देश दिया है. अधिक जानकारी लेने के लिए अंबिकापुर अस्पताल जा रहे हैं. जांच के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.