रॉबर्ट वाड्रा पर ED का शिकंजा, चार्जशीट किया दाखिल
ED Action On Robert Vadra: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रॉबर्ट वाड्रा पर कार्रवाई करते हुए चार्जशीट दाखिल की है. मामले की जांच मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित है और ED जांच को गंभीरता से आगे बढ़ा रही है.
ED Action On Robert Vadra: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ब्रिटेन स्थित रक्षा डीलर संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है. आरोपपत्र दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में दायर की गई है और पीएमएलए के तहत वाड्रा का बयान इस साल जुलाई में दर्ज किया गया था.
अप्रैल में लगातार तीन दिन हुई थी पूछताछ
सूत्रों के अनुसार, अप्रैल 2024 में ईडी ने वाड्रा से तीन दिनों तक लगातार पूछताछ की थी. यह पूछताछ 2008 की हरियाणा लैंड डील में कथित अनियमितताओं से जुड़े एक पुराने मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई. यह वही मामला है जिसमें जमीन खरीद-फरोख्त में कथित गड़बड़ियों का आरोप है.
कौन हैं संजय भंडारी?
इस पूरे केस का केंद्र एक नाम बार-बार सामने आता है वो संजय भंडारी का है. भंडारी एक हथियार डीलर हैं. 2016 में इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी के बाद वे लंदन भाग गए. हाल ही में ब्रिटेन की एक अदालत ने भारत सरकार की उस याचिका को खारिज कर दिया. जिसमें संजय भंडारी के प्रत्यर्पण को ब्रिटेन की सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की अनुमति मांगी गई थी. इस फैसले के बाद संजय भंडारी को भारत लाना लगभग असंभव हो गया है.
यह भी पढ़ें.. Land Sale Fraud : साध्वी की हत्या कर जाली दस्तावेज से मकान बेच दिया जिम ट्रेनर ने
ईडी की चार्जशीट में क्या दावा है?
ईडी ने 2023 में दाखिल चार्जशीट में गंभीर आरोप लगाए हैं. भंडारी ने 2009 में लंदन में एक मकान खरीदा. ईडी का दावा है कि यह मकान रॉबर्ट वाड्रा के निर्देश पर रिनोवेट करवाया गया. जांच एजेंसी का आरोप है कि रिनोवेशन का पैसा वाड्रा ने दिया.
यह भी पढ़ें.. मनी लॉन्ड्रिंग केस में झटका! रिलायंस ग्रुप की 1,400 करोड़ की प्रॉपर्टीज जब्त
यह भी पढ़ें.. Aaj ka Mausam : 24 नवंबर तक यहां होगी तेज बारिश, जानें किन राज्यों के लिए IMD ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट
