APP के आरोप पर LG ने दी कार्रवाई की चेतावनी, कहा- मुझ पर व्यक्तिगत हमले हुए तो आश्चर्य नहीं

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के झूठे और मानहानिकारक आरोप लगाने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों आतिशी, सौरभ भारद्वाज व दुर्गेश पाठक तथा डीडीसी उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह और अन्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2022 5:33 PM

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच एक बार फिर से विवाद चरम पर है. आप ने जहां एलजी पर गंभीर आरोप लगाकर इस्तीफे की मांग की है, तो दूसरी ओर एलजी वीके सक्सेना ने बड़ी कार्रवाई की चेतावनी दे डाली है.

भ्रष्टाचार के झूठे आरोपों के लिए आप नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे : एलजी

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के झूठे और मानहानिकारक आरोप लगाने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों आतिशी, सौरभ भारद्वाज व दुर्गेश पाठक तथा डीडीसी उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह और अन्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.

Also Read: Manish Sisodia CBI Raids: केंद्र और आम आदमी पार्टी के बीच इन 4 मुद्दों को लेकर बढ़ी तकरार!

आप ने उपराज्यपाल पर क्या लगाया है आरोप

आप के विधायक दुर्गेश पाठक ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा में आरोप लगाया था कि सक्सेना ने 2016 में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष के रूप में अपने कर्मचारियों पर 1400 करोड़ रुपये के चलन से बाहर हो चुके नोट बदलवाने का दबाव डाला था. इसके बाद से अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी उपराज्यपाल के खिलाफ हमलावर रुख अपनाए हुए है.

उपराज्यपाल सचिवालय के अधिकारियों ने कहा, आप कर रही दुष्प्रचार

उपराज्यपाल सचिवालय के अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई मामले की जांच कर रही है और एजेंसी पहले ही केवीआईसी के दो आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है. उन्होंने कहा कि मामला राउज एवेन्यू कोर्ट, नयी दिल्ली में लंबित है. अधिकारियों ने कहा, दोहराया जाता है कि मामला सिर्फ 17.07 लाख रुपये का है, जबकि आप इसे 1,400 करोड़ रुपये का बताकर दुष्प्रचार कर रही है. यह आरोप लगाने वालों की महज एक कल्पना है और उन्हें परिणाम भुगतने होंगे.

उपराज्यपाल के इस्तीफे की मांग पर आप विधायक ने किया हंगामा

उपराज्यपाल कार्यालय ने एक नोट में कहा, उपराज्यपाल ने भ्रष्टाचार के अत्यधिक मानहानिकारक और झूठे आरोप लगाने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं सौरभ भारद्वाज, आतिशी, दुर्गेश पाठक और जैस्मीन शाह व अन्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है. आप विधायकों ने उपराज्यपाल के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को विधानसभा में हंगामा किया था जिस कारण कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी. बाद में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत आप के कई नेताओं ने विधानसभा के अंदर और बाहर यह आरोप दोहराया था.

Next Article

Exit mobile version